August 3, 2025 8:18 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
सरगुजा संभाग

जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद जारी

पशु तस्कर का फ़रार आरोपी दिलीप आया पुलिस की गिरफ्त में*

*➡️चौकी मनोरा के एक व सिटी कोतवाली के दो, तथा थाना कुनकुरी के एक पशु तस्करी के प्रकरण में पुलिस कर रही थी,तलाश, अंततः आया पुलिस की गिरफ्त में*

*➡️ आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर व चौकी मनोरा तथा थाना कुनकुरी में 4,6,10 तथा थाना कुनकुरी में कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम व 11(1)(क),(घ) पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत अपराध पंजीबद्ध*

जशपुर–/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16.11.24 को मनोरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति बोरो कोना, पोड़ी पटकोना के रास्ते 07नग गौ वंशों को बेरहमी पूर्वक मारते पीटते हुए झारखंड की ओर ले जा रहे हैं, जिस पर मनोरा पुलिस के द्वारा घेरा बंदी कर गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया था, गौ वंश तस्कर पुलिस को देखकर जंगल का फायदा उठा कर भाग गए थे, पुलिस के द्वारा आरोपी तस्करों को चिन्हित कर लिया गया था। जिनकी पुलिस के द्वारा पता साजी की जा रही थी।
➡️इसी प्रकार थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि कोतवाली पुलिस जशपुर के द्वारा क्रमशः दिनांक 19.1.24 व 26.04.25 को मुखबिर की सूचना पर क्रमशः ग्राम कुजरी के जंगल व फतेहपुर बैगा टोली से घेराबंदी कर 10 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया था, जिसमें भी आरोपी तस्कर पुलिस को देखकर फरार हो गए थे, पुलिस ने उन्हें चिन्हित कर लिया था। उक्त चारों प्रकरण में संलिप्त आरोपी फरार तस्कर दिलीप कुमार महतो उर्फ कलदीयूस महतो, उम्र 35 वर्ष, निवासी गोविंदपुर, जिला गुमला (झारखंड) की पुलिस के द्वारा लगातार पता साजी की जा रही थी कि इसी दौरान दिनांक 31.05.25 को पुलिस को मुखबीर के माध्यम से पता चला कि फरार आरोपी दिलीप, जशपुर के बस स्टैंड के पास घूमता हुआ दिखा है, जिस पर चौकी मनोरा व सिटी कोतवाली जशपुर की संयुक्त टीम के द्वारा जशपुर बस स्टैंड से आरोपी दिलीप को हिरासत में लिया गया।
➡️ पुलिस की पूछताछ पर आरोपी दिलीप कुमार महतो उर्फ कलदीयूस महतो, ने बताया कि वह घटना कारित कर मुंबई महाराष्ट्र चले गया था व अपने रिश्तेदार की शादी में अपने गांव गोविंदपुर आया था। वह थाना कुनकुरी में वर्ष 2023 में दर्ज एक पशु तस्करी के मामले में भी संलिप्त था।
*➡️ आरोपी दिलीप कुमार महतो उर्फ कलदीयूस महतो, उम्र 35 वर्ष, निवासी गोविंदपुर, जिला गुमला (झारखंड) के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है ।
➡️मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक आशीष तिवारी, चौकी प्रभारी मनोरा उप निरीक्षक दिनेश पुरैना, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार भगत, प्रधान आरक्षक एडवर्ड जेम्स तिर्की , वितीन भगत,आरक्षक जगजीवन यादव, व रविन्द्र पैंकरा की सराहनीय भूमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button