August 6, 2025 5:46 pm
ब्रेकिंग
पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ
उत्तरप्रदेश

मेरठ: चाचा की डोल गई 5 साल की भतीजी पर गंदी नीयत, झाड़ियों में ले जाकर की हैवानियत, गांव वालों ने दी ये सजा

उत्तर प्रदेश के मेरठ से मानवता को शर्मशार और रिश्तों को तारतार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने पांच की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया. व्यक्ति बच्ची को झाड़ियों में ले गया और उसके साथ रेप किया. बच्ची के साथ रेप करने वाला व्यक्ति उसका सगा चाचा बताया जा रहा है. रेप के दौरान कुछ लोगों को शक हुआ तो उन्होंने व्यक्ति को पकड़ लिया.

इसके बाद लोगों की नजर अर्धनग्न बच्ची पर पड़ी तब पुलिस को सूचना दी गई. लोगों ने व्यक्ति को पीटा भी जमकर. पुलिस पहुंची तो आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया. ये पूरी घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के पल्लवपुरम फेज-दो की है. मामले में पीड़ित बच्ची के पिता ने पुलिस में तहरीर दी है. बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

आरोपी नशे करने का आदी

आरोपी का नाम जमशेद है. वो पल्लवपुरम फेज-दो का रहने वाला है. आरोपी नशे करने का आदी है. बताया जा रहा है बुधवार शाम को वो बच्ची के साथ घर के पास खाली झाड़ियों में घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. इसी दौरान वहां से दो युवक गुजर रहे थे. उन्होंने बच्ची की आवाज सुनी तो आरोपी को पकड़ लिया. बच्ची अर्धनग्न अवस्था में थी.

मौके पर हंगामा

इसके बाद मौके पर हंगामा खड़ा हो गया. आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. लोगों को पता चला कि बच्ची से रेप किया गया है, तो वो भड़क गए और आरोपी की जमकर पिटाई की. बच्ची के परिवार वालों ने पुलिस को बुलाया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को लोगों की भीड़ से बचाया. फिर थाने ले गई. पुलिस ने बच्ची को मेडिलकल के लिए अस्पताल भिजवाया. दूसरी ओर आरोपी को अरेस्ट कर लिया.

5-6 माह से करा था बच्ची का शोषण

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बाताया कि वो वो लगभग पांच-छह महीनों से लगातार बच्ची का शोषण कर रहा था. पुलिस से बच्ची के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रेप, पॉक्सो समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस के आला अफसरों ने भी घटना का संज्ञान लिया है.

Related Articles

Back to top button