August 7, 2025 7:09 pm
ब्रेकिंग
आज लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे ₹1 हजार 859 करोड़… CM मोहन यादव देंगे राखी का गिफ्ट भोपाल में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: 1 लाख 75 लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार अब MP में बनेंगे वंदे भारत-अमृत भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों के कोच, जानें कैसे मेक इन MP को साकार कर ... दूसरी औरत के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया पप्पू कनौजिया, चड्डी पहनकर पाइप से भागा, वायरल वीडियो ने खोली ने... घरेलू नौकरानी ने कर दिया बड़ा कांड! उड़ाए 6 लाख के जेवर, बॉयफ्रेंड संग गिरफ्तार खंडवा में दर्दनाक हादसा, पोकलेन की चपेट में आया युवक तीन हिस्सों में मिला शरीर, ग्रामीणों ने किया हं... जन विश्वास बिल 2.0 जल्द…CM मोहन यादव ने निवेश अनुकूल माहौल के लिए PM मोदी को दिया क्रेडिट कुबेरेश्वर धाम में अब तक 7 श्रद्धालुओं की मौत, पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में शामिल होने आ... ड्यूटी के दौरान पत्थलगांव क्षेत्र में शराब के नशे में धुत आरक्षक अलबर्ट एक्का को एसएसपी शशि मोहन सिं... ऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस ने फिर छुड़ाया 35 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से
देश

घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप

झारखंड की राजधानी रांची में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर एक युवती पर पेट्रोल छिड़क कर जान से मारने की कोशिश की. वहीं युवती के ऊपर पेट्रोल छिड़कने की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पहले तो परिजन को लगा कि आरोपी ने युवती के ऊपर एसिड से अटैक किया है. हालांकि जब आनन-फानन में पीड़िता को एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया तब जांच में पता चला कि उसके ऊपर पेट्रोल फेंका है, जो उसकी आंखों में चला गया है.

पेट्रोल कांड की यह पूरी घटना रांची के कांके थाना क्षेत्र अंतर्गत टेंडर ग्राम की है. यहां की रहने वाली 21 वर्षीय युवती जो अपने घर में आराम कर रही थी. इस दौरान बदमाशों ने घर में घुसकर उसके ऊपर पेट्रोल फेंक दिया, जिससे उसे चेहरे और आंखों में जलन महसूस हुई. पीड़िता को एक निजी आई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं.

सीएम सोरेन ने दिए निर्देश

वहीं दूसरी तरफ युवती पर घर में घुसकर पेट्रोल छिड़कने की घटना की जानकारी होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस मामले में रांची पुलिस को जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही पीड़िता को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का भी निर्देश, रांची के उपायुक्त और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को दिया है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिखा कि रांची पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तार करे. साथ ही बेटी को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान कराने के निर्देश दिए हैं.

जांच जुटे पुलिस अधिकारी

रांची पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई कर रही है. वहीं घटनास्थल पर कई सीनियर पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में जांच की गई. पीड़िता के बेहतर व प्रभावी इलाज के लिए चिकित्सकों की टीम काम कर रही है. डॉक्टरों के अनुसार, पीड़िता खतरे से बाहर है तथा उस पर एसिड से हमला नहीं किया गया है. पेट्रोल आंखों में छिड़का गया है. युवती की आंखों को कोई स्थाई क्षति नहीं पहुंची है. वह कल तक बिल्कुल ठीक हो जाएगी.

Related Articles

Back to top button