August 5, 2025 9:02 pm
ब्रेकिंग
दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम
मध्यप्रदेश

‘सर्वर डाउन, पैसे ट्रांसफर नहीं होंगे’… कैसे बैंक मैनेजर ने पूर्व प्रिंसिपल को साइबर ठगी से बचा लिया?

मध्य प्रदेश के इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला को करीब 36 घंटे हाउस अरेस्ट कर करोड़ों रुपए की ठगी करने की कोशिश की गई. बुजुर्ग महिला की जागरूकता और परिजनों के समझाया. इसके बाद इस पूरे घटनाक्रम में उन्होंने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने काउंसलिंग कर पूरे ही मामले में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पूरा मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का है. यहं की रहने वाली एक 81 वर्षीय रिटायर्ड केंद्रीय स्कूल की टीचर नंदिनी को करीब बदमाशों के द्वारा 36 घंटे हाउस अरेस्ट किया गया. इस दौरान महिला को अलग-अलग अधिकारियों के नाम पर धमकाया गया. वहीं एक महिला अधिकारी जिसने अपना नाम रश्मि शुक्ला बताया. उसने खुद को सीबीआई का वरिष्ठ अधिकारी बताया और कहा कि आपके खिलाफ महाराष्ट्र के मुंबई के कोलवा थाने पर अलग-अलग धाराओं में दो से तीन एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. यदि आपको इस कार्रवाई से बचाना है तो हमें लाखों रुपए देने होंगे. जिसके कारण महिला काफी घबरा गई.

81 वर्षीय बुजुर्ग को बनाया शिकार

इस दौरान ठगों ने महिला को घर में हाउस अरेस्ट कर उनसे विभिन्न बैंक अकाउंट की जानकारी ली. इसके अलावा महिला से अलग-अलग तरह की और भी जानकारी मांगी गई. 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला इस तरह के घटनाक्रम से काफी घबरा गई और उन्होंने अपनी बैंक में मौजूद एफडी को तोड़ने के लिए बैंक पहुंची. यहां उन्होंने जब बैंक के अधिकारी को अपनी बैंक एफडी तोड़ने को लेकर आवेदन दिया तो उन्हें आशंका हुई. इस दौरान बैंक अधिकारियों ने कहा कि सर्वर डाउन है, अभी पैसे ट्रांसफर नहीं हो पाएंगे.

36 घंटे तक किया हाउस अरेस्ट

इसके बाद उन्होंने महिला के परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी. परिजन 81 वर्षीय बुजुर्ग को घर पर लेकर आए और उन्हें समझाया. साथ ही उनकी काउंसलिंग की गई. इस दौरान 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अपने परिजनों को बताया कि उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हो चुका हैं. उनसे कार्रवाई से बचने के लिए लाखों रुपए की डिमांड की जा रही है. परिजनों ने इस दौरान बुजुर्ग को बताया कि आपको हाउस अरेस्ट किया गया है.

बुजुर्ग महिला को परिजनों ने समझाया और बताया कि इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं होती है. इसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया को दी. राजेश दंडोतिया बुजुर्ग महिला के घर पर पहुंचे और उनकी काउंसलिंग कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से हैं सम्मानित

फिलहाल अब इस पूरे मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कह कि प्रारंभिक तौर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं बुजुर्ग रिटायर्ड टीचर ने कई आईपीएस-आईएएस को भी पढ़ाया है जो आज कई जगहों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं रिटायर्ड बुजुर्ग को कई राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार भी मिल चुके हैं.

Related Articles

Back to top button