August 7, 2025 5:52 am
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
पंजाब

आशू के सामने बोले होजरी कारोबारी,बिगड़ती कानून और बिजली व्यवस्था से चौपट हो रहा कारोबार

लुधियाना: हल्का वेस्ट के उपचुनाव में कांग्रेस उमीदवार भारत भूषण आशू की कैंपेन की कमान ही अब जनता ने अपने हाथ में ले ली है और दिन भर विभिन्न इलाकों में एक के बाद आशु की मीटिंगों का सिलसिला देर रात तक चल रहा है। इस श्रृंखला में वीरवार को हल्का वेस्ट के निवासियों की ओर से साउथ सिटी में सन व्यू के क्लब हाउस में आशु के हाथ मजबूत करने के लिए रखी गई मीटिंग में शहर के नामी होजरी  कारोबारियों ने कांग्रेस के पक्ष में ही वोट डालने का वायदा किया।

मीटिंग को संबोधित करते हुए होजरी कारोबारी बिट्टू नवकार ने कहा कि मौजूदा सरकार की नीतियों और लुधियाना में बिगड़ती कानून व्यवस्था से व्यापार चौपट हो रहा है। फोकल पॉइंट, बहादुर के रोड, काली सड़क, राहों रोड समेत अन्य कारोबारी इलाकों में होने वाली लूटपाट की घटनाओं से भयभीत होकर लेबर कारखानों में नहीं आ रही जिसकी वजह से मशीनें बंद खड़ी होने के कारण उत्पादन पर इसका गहरा असर पड़ रहा है। जी एस लाडी ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर के मौजूदा हालात इतने भयंकर हैं कि लोग रात को अपनी फैमिली के साथ बाहर डिनर करने जाने से कतराने लगे हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार के शासन में हर पक्ष से स्थिति पूरी तरह गड़बड़ा चुकी है।

पार्षद अरुण शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार खत्म करने के दावे करने वाली आप सरकार के कार्यकाल में सरकारी विभागों में बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं हो रहा। कांग्रेस कैंडिडेट भारत भूषण आशू ने कहा कि उनको लुधियाना के व्यापारियों की मुश्किलों का भली भांति पता है क्योंकि वह इन्हीं के बीच में ही रहते हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में हर जगह पर लॉ एंड ऑर्डर एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है वहीं बिजली के लंबे पावर कट भी प्रोडक्शन की लागत को बढ़ा रहे हैं।

आशु ने भरोसा दिलाया कि वह व्यापारियों की आवाज बनकर विधानसभा में उनके सभी मुद्दों को उठाएंगे ताकि सरकार के कानों तक व्यापारियों की मुश्किलें पहुंचाकर उनका समाधान करवा सकूं। आशु ने वोट के रूप में अपने लिए समर्थन मांगते हुए कहा कि आज पूरे पंजाब की नजर लुधियाना वेस्ट के वोटरों पर हैं कि वे किस तरह से इस निकम्मी सरकार को 2027 में चलता करने की नींव इस 2025 के उपचुनाव में रखते हैं।

इस मौके पर रमेश कुमार सहगल,मदन लाल गाबा, सुमित गाबा,संजीव गाबा,कमल सेतिया,राजू जैन,नेता जी, व्हिस्की, बिट्टू वालिया,आशु मखीजा,अरुण जैन, प्रणाल,मंगत घई,अनमोल,संजीव वर्मा,विशाल बहल,आशु क्वातरा,सोनू कत्याल,करण सहगल ,प्रदीप खरबंदा, अतुल सहगल, एस एस खुरान,अमित भंडारी, सुमिल महेंद्रू आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button