August 3, 2025 10:05 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
सरगुजा संभाग

ऑपरेशन अंकुश: सोशल मीडिया पर युवती का अश्लील वीडियो जारी करना पड़ा भारी, आरोपी को भेजा गया जेल

➡️ मामला थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत
➡️सोशल मीडिया के जरिए किया था युवती से दोस्ती, बातचीत के दौरान बना ली थी युवती की अश्लील वीडियो
➡️ वीडियो वायरल करने की धमकी देकर, युवती से कर रहा था रुपए की मांग
➡️ रुपए नहीं देने पर कर , कर दी थी वीडियो वायरल*
➡️ पुलिस कर रही थी लगातार तलाश, आरोपी बार बार बदल रहा था, ठिकाना, अंततः जशपुर पुलिस ने दिल्ली से धर दबौचा
➡️ युवती की रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में आरोपी कंवलजीत सिंह के विरुद्ध भा. द. सं. की धारा 506,384 व सूचना प्रद्योगिकी अधिनियम की धारा 67,67(ए)(बी) के तहत अपराध पंजीबद्ध

जशपुर–/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.07.2022 को थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत एक प्रार्थिया ने थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसका सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम के माध्यम से कंवलजीत उर्फ गुरदित सिंह नाम के व्यक्ति से , दोस्ती हुआ था, वह उससे गत एक माह से संपर्क में थी, इस दौरान प्रार्थिया व आरोपी कंवलजीत सिंह की वीडियो कॉलिंग के के माध्यम से बातचीत होती थी व उनके द्वारा अपने मोबाइल नंबर का भी आदान प्रदान किया गया था,बातचीत के दौरान ही आरोपी कंवलजीत के द्वारा प्रार्थिया को गुमराह करते हुए, उसकी अश्लील वीडियो बना ली गई थी, कि दिनांक 18.07.25 को आरोपी कंवलजीत सिंह के द्वारा प्रार्थिया के मोबाइल फोन में वाट्सअप के माध्यम से अश्लील वीडियो को भेजकर, प्रार्थिया से एक लाख रु की मांग करने लगा व रुपए नहीं देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा, प्रार्थिया के द्वारा जब रुपए देने में असमर्थता जताने पर, आरोपी कंवलजीत सिंह के द्वारा, प्रार्थिया के ही फेसबुक को हैक कर, प्रार्थिया को बदनाम करने के उद्देश्य से उसके फेसबुक स्टोरी में अश्लील वीडियो भी वायरल कर दिया।।

➡️ रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में आरोपी कंवलजीत सिंह के विरुद्ध भा. द. सं. की धारा 506,384 व सूचना प्रद्योगिकी अधिनियम की धारा 67,67(ए)(बी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था।
➡️ विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा,आरोपी कंवलजीत की फेसबुक/ इंस्टाग्राम आईडी व संदिग्ध मोबाइल नंबर का पुलिस की टेक्निकल टीम से जांच कराने पर पता चला, कि उक्त आरोपी कंवलजीत सिंह दिल्ली में है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा आरोपी को पकड़ने, एक पुलिस टीम गठित कर दिल्ली भेजी गई। जहां पुलिस की टेक्निकल टीम व मुखबिर की सूचना के आधार पर, गुरुनानक नगर, थाना तिलक नगर दिल्ली से आरोपी कंवलजीत सिंह को हिरासत में लेकर वापस लाया गया। आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन को भी पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया है।
➡️ उल्लेखनीय है कि आरोपी कंवलजीत सिंह अत्यंत शातिर था, पूर्व में भी जशपुर पुलिस की टीम आरोपी की पता साजी हेतु दिल्ली भेजी गई थी, मगर वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था, जिससे जशपुर पुलिस को उसे ट्रेस करने में, समस्या का सामना करना पड़ रहा था, पुलिस की टेक्निकल टीम के द्वारा उसे लगातार ट्रेस किया जा रहा था, अंततः जशपुर पुलिस को, आरोपी कंवलजीत सिंह उर्फ गुरदित सिंह को दिल्ली के गुरुनानक नगर से हिरासत में लेने में सफलता मिली।
➡️ पुलिस की पूछताछ पर आरोपी कंवलजीत सिंह उर्फ गुरदित सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी गुरु नानक नगर, थाना तिलक नगर, दिल्ली के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि महिलाओं से संबंधित अपराधों के प्रति जशपुर पुलिस अत्यंत संवेदनशील है, युवती की अश्लील वीडियो वायरल करने वाले एक आरोपी को दिल्ली से लाकर , जेल भेजा गया है, ऑपरेशन अंकुश जारी रहेगा।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button