August 7, 2025 4:08 am
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
पंजाब

घुटने बदलवाने Hospital गई महिला की मौ+त, पढ़ें Shocking मामला

अमृतसर: अमृतसर के एक निजी अस्पताल से एक मामला सामने आया है, जहाँ अजनाला के नवे पिंड की 35 वर्षीय महिला अपने घुटनों का ऑपरेशन करवाने के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती हुई थी। लेकिन अस्पताल प्रबंधन द्वारा गलत इंजेक्शन लगाए जाने के कारण उसकी मौत हो गई। इस दौरान पूरा परिवार पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग कर रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक महिला की बहन परमजीत कौर और जीजा अर्जन सिंह ने बताया कि उनकी बहन अमृतसर के एक निजी अस्पताल में घुटने बदलवाने के लिए भर्ती हुई थी। इलाज के बाद छुट्टी वाले दिन डॉक्टरों द्वारा उसे गलत इंजेक्शन लगा दिया गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हमने बड़ी मुश्किल से ब्याज पर पैसे लेकर साढ़े चार लाख रुपये में उसका इलाज करवाया था, लेकिन आज डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हमारे परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई है।

उन्होंने कहा कि हम डॉक्टर को फोन कर रहे हैं लेकिन वह फोन भी नहीं उठा रहे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है। वहीं दूसरी ओर, पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर घटना की जांच कर रहा है और मृतका का परिवार अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहा है।

Related Articles

Back to top button