August 5, 2025 9:20 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
राजस्थान

राजस्थान के इस कॉलेज में 37 दिन से खड़ा है हेलीकॉप्टर, सिक्योरिटी में गार्ड्स तैनात; आखिर कब उड़ेगा?

राजस्थान के पाली में कन्या महाविद्यालय है. यहां कॉलेज के परिसर में बने हैलीपेड पर बीते 37 दिनों से एक हेलीकॉप्टर खड़ा है. यह कब उड़कर यहां से जाएगा, इसका जवाब किसी के पास नहीं है. फिलहाल हेलीकॉप्टर की सिक्योरिटी में गार्ड्स की तैनाती है. वे 24 घंटे मुस्तैद होकर हेलीकॉप्टर की निगरानी में जुटे हुए हैं.

इस हेलीकॉप्टर से राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे 29 मार्च को आए थे. जब राज्यपाल वापसी के लिए हेलीकॉप्टर से जाने लगे तो इसमें कुछ तकनीकी खामी आ गई. हेलीकॉप्टर ने जैसे ही उड़ान भरी, उसमें से धुआं उठने लगा. थोड़ी ऊंचाई पर उड़ने के बाद पायलट ने हेलीकॉप्टर को दोबारा परिसर स्थित हेलीपैड पर लैंडिंग करा दी. तभी से कन्या महाविद्यालय में हेलीकॉप्टर खड़ा है.

हेलीकॉप्टर की सिक्योरिटी में निजी गार्ड की तैनाती

इस हेलीकॉप्टर की सिक्योरिटी में पहले स्थानीय थाने की पुलिस तैनात थी. लेकिन यह हेलीकॉप्टर एक निजी कम्पनी का है, इसलिए अब यहां पुलिसकर्मियों को हटाकर निजी गार्ड की तैनाती कर दी गई है. ये गार्ड कॉलेज के परिसर में हेलीकॉप्टर के पास मौजूद रहते हैं.

कन्या महाविद्यालय से जुड़े टीचरों के मुताबिक, पहले कहा गया था कि हेलीकॉप्टर तीन-चार दिन में ठीक हो जाएगा. लेकिन अभी तक ये ठीक नहीं हुआ है. हालांकि, नया इंजन मंगाया गया है, जिसे लगाने के लिए बाहर से इंजीनियर बुलाया जाएगा. इसे ठीक होने में अभी और तीन-चार दिन लगने की बात कही जा रही है.

कंपनी को प्रिंसिपल ने लिखा लेटर

वहीं, प्रिंसिपल का कहना है कि हेलीकॉप्टर की सिक्योरिटी में तैनात गार्ड्स कॉलेज के बिजली-पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसके किराया के लिए संबंधित कंपनी को लेटर लिखा गय़ा है, जिसे देने के लिए वह सहमत हैं. इस राशि को कॉलेज के विकास कोष में जमा करा दिया जाएगा. कॉलेज प्रबंधन खुद चाहता है कि जल्द से जल्द हेलीकॉप्टर की तकनीकी समस्या दूर हो और वह यहां से सकुशल जाए.

Related Articles

Back to top button