August 3, 2025 6:25 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
व्यापार

भूल जाइए एल्सिड का शेयर, ये बन गया भारत का सबसे महंगा स्टॉक, 1 की कीमत 1.38 लाख रुपये

भारतीय शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली. मार्केट का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 636.24 अंकों की गिरावट के साथ 80,737.51 पर बंद हुआ. लेकिन इस बीच भी कुछ शेयरों ने कमाल किया. एल्सिड जैसे हाई प्राइस शेयर को पार करते हुए MRF ने नया कीर्तिमान हासिल किया है. एल्सिड का पछाड़ते हुए फिर से एक बार एमआरएफ का शेयर देश का सबसे महंगा शेयर बन गया है.

एल्सिड के शेयरों में बीते साल अक्टूबर में एक ही दिन में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली थी. बीएसई की ओर से स्पेशन कॉल ऑक्शन आयोजित करने के बाद 29 अक्टूबर 2024 को इसके शेयरों में 66,92,535% की रैली देखी गई थी. कंपनी के शेयर एक ही दिन में 3.53 रुपये से चढ़कर 2,36,250 रुपये पर पहुंच गए थे. वह देश का सबसे महंगा स्टॉक हो गया था. लेकिन आज कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली जिसके चलते एमआरएफ 1.38 लाख रुपये प्रति शेयर के साथ देश का सबसे महंगा स्टॉक बन गया.

एल्सिड के शेयरों में गिरावट

एल्सिड के शेयरों में इन दिनों काफी गिरावट देखने को मिल रही है. नवंबर 2024 में जो कंपनी के शेयर 3,32,399.95 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे. वह अब करीब 60 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. आज भी एल्सिड इंवेस्टमेंट्स के शेयरों में गिरावट देखने के मिली है. कंपनी के शेयर 0.42 प्रतिशत के साथ 129300 रुपये पर बंद हुए हैं.

MRF ने किया बढ़िया प्रदर्शन

MRF के शेयरों में हाल की बढ़ोतरी मजबूत तिमाही नतीजों से समर्थित है. मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल के 380 करोड़ रुपये से बढ़कर 498 करोड़ रुपये हो गया. आय 12% बढ़कर 6,944 करोड़ रुपये हुई, और EBITDA 18% बढ़कर 1,043 करोड़ रुपये रहा, जिसमें मार्जिन में 15 प्रतिशत का सुधार हुआ है.

MRF भारत का सबसे बड़ा टायर निर्माता है और वैश्विक स्तर पर भी शीर्ष टायर कंपनियों में शामिल है. कंपनी पैसेंजर कार, ट्रक, मोटरसाइकिल और कृषि वाहनों के लिए विभिन्न प्रकार के टायर बनाती है. इसके अलावा, MRF ने कन्वेयर बेल्ट, पेंट्स के सेक्टर में भी अपने बिजनेस को फैलाया है.

Related Articles

Back to top button