August 7, 2025 7:01 pm
ब्रेकिंग
आज लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे ₹1 हजार 859 करोड़… CM मोहन यादव देंगे राखी का गिफ्ट भोपाल में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: 1 लाख 75 लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार अब MP में बनेंगे वंदे भारत-अमृत भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों के कोच, जानें कैसे मेक इन MP को साकार कर ... दूसरी औरत के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया पप्पू कनौजिया, चड्डी पहनकर पाइप से भागा, वायरल वीडियो ने खोली ने... घरेलू नौकरानी ने कर दिया बड़ा कांड! उड़ाए 6 लाख के जेवर, बॉयफ्रेंड संग गिरफ्तार खंडवा में दर्दनाक हादसा, पोकलेन की चपेट में आया युवक तीन हिस्सों में मिला शरीर, ग्रामीणों ने किया हं... जन विश्वास बिल 2.0 जल्द…CM मोहन यादव ने निवेश अनुकूल माहौल के लिए PM मोदी को दिया क्रेडिट कुबेरेश्वर धाम में अब तक 7 श्रद्धालुओं की मौत, पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में शामिल होने आ... ड्यूटी के दौरान पत्थलगांव क्षेत्र में शराब के नशे में धुत आरक्षक अलबर्ट एक्का को एसएसपी शशि मोहन सिं... ऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस ने फिर छुड़ाया 35 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से
दिल्ली/NCR

दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में वापस लौटी गर्मी, कब शुरू होगा बारिश का दौर; IMD ने बताया

देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बीते दिनों खूब बारिश देखने को मिली. बारिश के बाद अब एक फिर राजधानी और कई राज्यों में भीषण गर्मी वापस लौट आई है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई ऐसे राज्य हैं, जहां भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में आगामी सप्ताह गर्म रहने वाला है.

भारतीय मौसम विभाग ने इस सप्ताह उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावाना मौसम विभाग ने जताई है. आईएमडी का मानना है कि 11 जून तक उत्तर से लेकर मध्य और पूर्वी भारत का मौसम पूरी तरह साफ रहने वाला है.12 जून से मानसून फिर तेजी से आगे बढ़ना शुरू करेगा. फिर जल्द ही मानसून मध्य और पूर्वी भारत में पहुंच जाएगा. इसके बाद बारिश देखने को मिल सकती है.

दिल्ली-एनसीआर में 29 जून तक पहुंचेगा मानसून

वहीं दिल्ली-एसनीआर की बात करें तो अभी यहां मानसून के पहुंचने में वक्त लगेगा. दिल्ली-एनसीआर में मानसून जून महीने के अंत में पहुंचेगा. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 29 जून तक मानसून के पहुंचने की संभावना जताई है. भारत में इस बार मानसून ने समय से पहले दस्तक दी थी, जिससे उमीाद जताई जा रही है कि दिल्ली में भी मानसून समय से तीन-चार दिन पहले पहुंच सकता है.

आने वाले दिनों में राजधानी में भीषण गर्मी

अब मानसून कमजोर हो गया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि अब ये दिल्ली में छह से सात दिन की देरी से पहुंच सकता है. फिलहाल दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. ऐसे में अभी दिल्ली वालों को भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ सकता है. शनिवार को दिल्ली में पारा 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज राजधानी में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. सोमवार को अधिकतम 42 और मंगलवार को 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है.

Related Articles

Back to top button