August 10, 2025 12:34 pm
ब्रेकिंग
देह व्यापार का भंडाफोड़, मकान मालिक गिरफ्तार पंजाब के मंत्री के भतीजे सहित शिमला के स्कूल से तीन बच्चे लापता, मचा हड़कंप एक बार मानसून दिखाएगा रंग, IMD ने अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का लगाया अनुमान 'हैलो मैं विराट बोल रहा हूं...', जिस कॉल को मजाक समझ रहा था गांव का लड़का वो असली में क्रिकेटर का नि... युवाओं को मिलेगी High Tech Library की सुविधा, राज्य में बनेंगे 34 नए नालंदा परिसर 'ऑपरेशन मुस्कान' ने लौटाई परिवारों के चेहरे पर खुशी, पुलिस ने एक महीन में 814 लापता बच्चों को खोज नि... 223 करोड़ के टैक्स घोटाले का पर्दाफाश, मजदूरों के नाम पर बनाई फर्जी कंपनियां सीएम विष्णुदेव साय ने बगिया कैंप कार्यालय में सुनी जनता की समस्याएं, त्वरित निराकरण के दिए निर्देश रक्षाबंधन पर पर्यावरण संदेश: जगदलपुर में वन विभाग ने पेड़ों को बांधी राखी विजय शर्मा ने निभाया अपना वादा, सरेंडर महिला माओवादियों से बंधवाई राखी
सरगुजा संभाग

शेखरपुर औघड़ बाबा बालक आश्रम का निरीक्षण करने पहुचे कमिश्नर दुग्गा

बच्चों के बीच पहुंचे कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा और एसडीएम ऋतुराज सिंह बिसेन ने बच्चों को वितरण किये दैनिक सामग्री

पत्थलगांव–/ सरगुजा संभाग के कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा एवं पत्थलगांव एसडीएम ऋतुराज सिंह बिसेन ने शेखरपुर स्थित औघड़ बाबा बालक आश्रम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने आश्रम में निवासरत सभी बच्चों से मुलाकात की और उनके दैनिक जीवन, पढ़ाई-लिखाई एवं दिनचर्या के संबंध में विस्तार से बातचीत की। बच्चों के उत्तरों से संतुष्ट होकर अधिकारियों ने उनकी सराहना की।
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर और एसडीएम ने सभी 250 बच्चों को ब्रश, जीभी, कोलगेट और बालों में लगाने के लिए तेल समेत पाठ्य सामग्री वितरित किया। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के साथ सामूहिक प्रार्थना में भाग लिया, जिससे बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया।

कमिश्नर श्री दुग्गा ने आश्रम की व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि “यहां आकर आत्मिक शांति की अनुभूति होती है। बच्चों की अनुशासित जीवनशैली और आध्यात्मिक वातावरण प्रेरणादायक है।”
निरीक्षण के उपरांत दोनों अधिकारी परिसर में स्थित मां काली मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की।आश्रम के प्रमुख संतोष बाबा ने अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि”शासन-प्रशासन का सहयोग बालकों के सर्वांगीण विकास में एक मजबूत आधार है। हमारे प्रयास तभी सफल हैं जब प्रशासन हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चले।”स्थानीय ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों ने भी अधिकारियों के इस मानवीय पहल की सराहना की और आश्रम में बच्चों के कल्याण हेतु की जा रही व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button