August 6, 2025 8:34 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
बिहार

दिख गया खान सर की बेगम का चेहरा! वायरल हुआ ये वीडियो; क्या है सच्चाई?

देश के सबसे लोकप्रिय टीचर खान सर (Khan Sir) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने यह कहकर सबको चौंका दिया कि उन्होंने गुपचुप शादी रचा ली है. जिसके बाद 2 जून को खान सर ने पटना में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी दी, जहां उन्होंने अपनी बेगम ए.एस. खान को उपस्थित लोगों से मिलवाया. लेकिन पूरे समय उनकी बेगम घूंघट में रहीं, जिसके बाद अब लोगों में यह जानने की उत्सुकता है कि आखिर खान सर की वाइफ दिखती कैसी हैं. इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि इसमें खान सर की बेगम घूंघट उठाते हुए (Khan Sir Wife Face) नजर आ रही हैं.

खान सर ने अपनी रिसेप्शन पार्टी में बेगम को घूंघट में रखकर उनकी गोपनीयता बनाए रखी, लेकिन कुछ कैमरों ने उनकी झलकियां कैद कर लीं. हालांकि, अधिकांश तस्वीरों और वीडियोज में पत्नी का चेहरा स्पष्ट नहीं है. इस बीच, एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कथित तौर पर खान सर की वाइफ को एक जगह खुद घूंघट उठाते हुए दिखाया गया है.

यह वीडियो देखने के बाद कई नेटिजन्स ने जहां खान सर की बेगम की खूबसूरती की तारीफों में जमकर कसीदे पढ़े, तो कई यूजर्स ने उन्हें ‘कोहिनूर’ तक कह दिया. लेकिन जिसे नेटिजन्स असली वीडियो समझ रहे हैं, वह दरअसल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई से बना वीडियो क्लिप है. घूंघट उठाने वाले दृश्य को कुछ इस तरह से एडिट किया गया है, पहली नजर में लोग इसे सच मानकर धोखा खा रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो, खान सर की बेगम ने हटाया घूंघट?

यह पहली घटना नहीं है, जब किसी चर्चित हस्ती की तस्वीर और वीडियो के साथ इस तरह की छेड़छाड़ की गई है. इससे पहले विराट कोहली-अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे सेलेब के भी एआई से बने फेक वीडियो वायरल हो चुके हैं.

Related Articles

Back to top button