August 5, 2025 2:36 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
महाराष्ट्र

रास्ते में छात्रा को रोका, गले पर चाकू रख बोला- चीर दूंगा इसका गला… सनकी आशिक की करतूत-

महाराष्ट्र के सातारा जिले के करंजे इलाके से सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया. यहां एक युवक ने एकतरफा प्यार में पागल होकर स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को पहले तो किडनैप किया और फिर चाकू से उसपर जानलेवा हमला करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिस के जवानों ने साहस और सूझबूझ दिखाकर छात्रा की जान बचा ली. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस बहादुरी से छात्रा को बचाती हुई नजर आ रही हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी युवक छात्रा के पीछे कई दिनों से पड़ा था और उसे लगातार परेशान कर रहा था. सोमवार दोपहर जब छात्रा स्कूल से लौट रही थी, तभी युवक ने उसके गले पर चाकू रख दिया और खुलेआम जान से मारने की धमकी देने लगा. यह सब देखते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. उन्होंने आरोपी युवक को समझाते हुए छात्रा को छोड़ने की बात कहीं, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी.

लोग बनाते रहे वीडियो

वह छात्रा को पकड़कर लगातार उसकी गर्दन के पास चाकू लहरता रहा. इस बीच लोग वीडियो बनाते हुए मदद की गुहार लगाते रहे. युवक के हाथ में चाकू देखकर कोई भी पास जाने की हिम्मत नहीं कर पाया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तुरंत सातारा शहर पुलिस स्टेशन को तत्काल घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस जवान सागर निकम, धीरज मोरे, उमेश आडगळे और अमोल इंगवले मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने बचाई छात्रा की जान

उन्होंने बिना समय गंवाए योजनाबद्ध तरीके से युवक को घेरकर चाकू छीन लिया और छात्रा को सुरक्षित बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक छात्रा को काफी समय से परेशान कर रहा है. उसके खिलाफ पहले से छेड़छाड़ और पीछा करने की शिकायत दर्ज होने की बात भी सामने आ रही है. आरोपी युवक के खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

स्थानीय लोगों ने क्या कहा?

पुलिस ने समय रहते छात्रा की जान बचा ली, नहीं कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. इस घटना ने इलाके में डर और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को ऐसे मामलों में पहले ही सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि कोई मानसिक रूप से बीमार युवक इस हद तक न पहुंच सके. इसी तरह की एक घटना एमपी के बुरहानपुर जिले से सामने आई थी, जहां एक सरफिरे आशिक ने नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी.

नर्स की बेरहमी से हत्या

आरोपी ने जिस समय इस घटना को अंजाम दिया मृतका अस्तपाल में मौजूद थी. यह घटना 27 जून दोपहर 3 बजे की है. संध्या नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में नर्स की ट्रेनिंग ले रही थी. इस बीच आरोपी अस्पताल में चाकू लेकर घुस आया और फिर उसने कुर्सी पर बैठी संध्या के साथ मारपीट करते हुए उसका बेरहमी से गला रेत दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button