August 6, 2025 3:39 pm
ब्रेकिंग
ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई
मनोरंजन

इधर ‘हाउसफुल 5’ ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, उधर डांस स्टेप कॉपी करने का लग गया इल्जाम

अक्षय कुमार जब भी कोई फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज करते हैं, सबसे पहले उसे लेकर यही अंदाजा लगाया जाता है कि ये हिट होगी या फ्लॉप. अक्षय की कई फिल्मों की शुरुआत तो अच्छी होती है, लेकिन वीकडेज शुरू होते ही फिल्में कमाई के मामले में अपना दम तोड़ने लगती हैं. वहीं 19 सितारों वाली ‘हाउसफुल 5’ इन दिनों कई वजह से सुर्खियों में हैं. फिल्म के दो-दो क्लाइमैक्स लगातार चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. लेकिन इसी बीच फिल्म के एक गाने की कोरियोग्राफी पर चोरी का आरोप लगा है.

‘हाउसफुल 5’ का गाना ‘लाल परी’ ट्रेलर रिलीज के दौरान से ही सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वहीं जब गाना पूरी तरह से रिलीज किया गया, तो इसके एक डांस स्टेप पर कॉपी करने का आरोप लग गया. इस गाने को रेमो डिसूजा ने कोरियोग्राफ किया है. दरअसल डांसर, कोरियोग्राफर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर संदीप ब्राह्मण ने पब्लिकली ‘हाउसफुल 5’ के कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा पर ‘लाल परी’ के लिए उनके सिग्नेचर डांस मूव्स में से एक की नकल करने का आरोप लगाया है.

सिग्नेचर स्टेप चोरी करने का आरोप

इसके अलावा उनका ये भी कहना है कि रेमो ने उन्हें क्रेडिट नहीं दिया है. यह आरोप एक इंस्टाग्राम वीडियो के ज़रिए लगाया गया है, जिसे संदीप ने हाल ही में शेयर किया. लगभग एक महीने पहले, गाने के रिलीज़ होने के बाद, संदीप ने कोरियोग्राफर पर बिना किसी क्रेडिट के उनके सिग्नेचर स्टेप्स की नकल करने का आरोप लगाया था. वीडियो में, उन्होंने ‘लाल परी’ में मूव्स की समानता को अपने पुराने डांस क्लिप में से एक सीक्वेंस से जोड़ा.

‘हाउसफुल 5’ का ‘लाल परी’ गाना

उन्होंने वीडियो में कहा, “आप सभी ने मेरे सिग्नेचर मूव्स देखे हैं. हाउसफुल 5 के गाने ‘लाल परी’ में मेरे मूव को कॉपी किया गया है. मेरे कई दोस्तों ने मुझे इंस्टाग्राम पर डीएम किया. इसलिए, मैंने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फिर से जांच की. उन्होंने न तो मुझे मेंशन किया है और न ही मुझे क्रेडिट दिया है. मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है.”

Related Articles

Back to top button