August 3, 2025 8:11 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
पंजाब

पंजाब सरकार ने 30 तारीख दी Deadline, जारी हुई सख्त चेतावनी, पढ़ें…

अमृतसर: पंजाब सरकार की तरफ से माल विभाग के पटवार सर्किलों को ऑनलाइन करने के बाद अब सरकार की तरफ से ईजी जमाबंदी की योजना शुरू की जा रही है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति अपने घर बैठे ही आनलाइन आवेदन कर सकता है और सरकार की तरफ से तय फीस जमा करवाकर आनलाइन कॉपी भी हासिल कर सकता है।

इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ऑनलाइन आवेदन करने वाला व्यक्ति जो कापी रिसीव करेगा उस कापी को कानूनी केसो में भी प्रयोग कर सकता है। इससे पहले जो आनलाइन सिस्टम था, उसमें आनलाइन फर्द व जमाबंदी को देखा जा सकता था, लेकिन माननीय अदालतों व अन्य कानूनी केसों में इसका प्रयोग नहीं होता था, लेकिन अब मुख्यमंत्री की तरफ से आम जनता की सुविधा के लिए यह योजना 12 को शुरू की जा रही है। इसका रस्मीय तौर पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की तरफ से अमृतसर में उद्घाटन भी किया जा रहा है। इस समागम के संदर्भ में जिला मैजिस्ट्रेट एवं डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी सहित पूरा जिला प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है। ईजी जमाबंदी के बाद सरकार द्वारा ईजी रजिस्टरी का काम भी शुरू किया जा रहा है, जिसके तहत घर बैठे ही ऑनलाइन रजिस्टरी के लिए अप्लाई किया जा सकता है और सरकार की तरफ से तय फीस जमा करवाने के बाद घर बैठे ही रजिस्टरी हासिल की जा सकती है।

भ्रष्टाचार पर कसेगी नकेल, लोगों को नहीं खाने पड़ेगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर
ईजी जमाबंदी के चलते आम जनता को जिला प्रबंधकीय काम्पलैक्स स्थित पुराने तहसील की इमारत में स्थापित फर्द केंद्र या सेवा केंद्र में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और गर्मी में कतारों में भी खड़ा नहीं होना पड़ेगा। आम तौर पर जब किसी व्यक्ति ने किसी जमीन जायदाद की फर्द या जमाबंदी की अटैस्टिड कापी लेनी होती है तो उसको फर्द केंद्र में जाना पड़ता था और काफी समय भी बर्बाद होता था। कुछ मामलों में भ्रष्टाचार का भी बोलबाला देखने को मिलता था, लेकिन ईजी जमाबंदी शुरू होने के बाद लोगों को अपने मोबाइल के व्हट्सअप नंबर पर ही जमाबंदी या फर्द की अटैस्टिड कॉपी मिल जाया करेगी।

30 सितम्बर तक जमाबंदियां आनलाइन करने की डैडलाइन
अमृतसर के शहरी पटवार सर्किल 110 की जमाबंदी जो पिछले 3 वर्षों से लंबित चल रही थी। इसको डी.सी. साक्षी साहनी, डी.आर.ओ. नवकिरत सिंह रंधावा और तहसीलदार मनमोहन कुमार के संयुक्त प्रयास से मंजूर करके जनता को समर्पित कर दिया गया है और इसको ऑनलाइन करने का काम भी जारी है। इसी सर्किल की भांति पटवार सर्किल सुल्तानविंड अर्बन और कुछ अन्य पटवार सर्किलों की जमाबंदियां एक वर्ष या इससे कम समय से लंबित चल रही है। इन जमाबंदियों को तैयार करने व मंजूर करने के लिए हाल ही में डिप्टी कमिश्नर एवं जिला कुलैक्टर साक्षी साहनी की तरफ से सभी राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें सभी जमाबंदियों को मंजूर व ऑनलाइन करने के लिए 30 सितम्बर तक की डैड लाइन दी गई है और अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि इस डैड लाइन के खत्म होने के बाद किसी को भी लापरवाही के लिए बख्शा नहीं जाएगा।

ईजी जमाबंदी में जनता को मिलने वाली सुविधाएं

ईजी जमाबंदी के तहत सरकार की तरफ से मुख्य रूप से 5 सेवाएं आम जनता को दी जा रही है, जिमसें :-

-सबसे पहले ऑनलाइन जमाबंदी की सुविधा शुरू की जा रही है। इसमें अटैस्टिड कॉपी कानूनी केसों में भी प्रयोग की सकती है।

-यदि किसी ने अपनी जमीन का इंतकाल, विरासत इंतकाल, बे इंतकाल दर्ज करवाना है तो वह इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आवेदन को अप्लाई करने के बाद 30 से 45 दिन के भीतर इंतकाल पटवारी की तरफ से दर्ज किया जाएगा और मंजूर भी करवाया जाएगा।

-फर्द बदर के लिए भी ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है और घर बैठे ही यह सेवा व्हटसअप पर उपलब्ध होगी।

-किसी ने यदि अपने बैक के लोन की रपट चढ़ानी है तो इसके लिए भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

-किसी भी प्रकार के खसरा नंबर व जमीन के खाते को सबस्क्रइब किया जा सकता है और उस खाते से संबंधित जब भी कोई नई अपडेट माल विभाग द्वारा की जाएगी तो उसका मैसेज संबंधित व्यक्ति के मोबाइल फोन व व्हट्सअप पर आ जाया करेगा।

Related Articles

Back to top button