August 5, 2025 9:04 pm
ब्रेकिंग
दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम
पंजाब

पंजाब में बड़ी घटना : रेस्टोरेंट में लगी भयानक आग, मची अफरा-तफरी

बटाला: बटाला के जालंधर रोड स्थित भीड़भाड़ वाले बाजार में एक निजी रैस्टोरेंट का ए.सी कम्पैशर फट गया, जिससे अचानक आग लग गई। इस दौरान दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि ए.सी कम्प्रैशर फटने और जान-माल का नुक्सान होने से फिलहाल टल गया है। स्थानीय बाजार के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। जानकारी के अनुसार जालंधर रोड स्थित पंजाब रोडवेज बस डिपो के सामने बनी मार्कीट में एक निजी रैस्टोरेंट के बाहर एसी कम्प्रेशर लगा हुआ था एवं इस मार्कीट में पिज्जा सेंटर, आईईएलटीएस स्टडी सेंटर और इमिग्रेशन ऑफिस भी हैं और भीषण गर्मी के कारण अचानक कम्प्रेशर फट गया और आग लग गई।

समय रहते आग पर काबू पा लेने से बड़ा नुकसान टल गया है। आग की सूचना मिलते ही बटाला फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। फायर ऑफिसर नीरज शर्मा ने बताया कि रेस्टोरेंट के बाहर लगे एसी कंप्रेसर में आग लगी थी और मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाकर बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया।

Related Articles

Back to top button