August 6, 2025 12:35 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
मध्यप्रदेश

नेशनल हाईवे पर चलती कार बन गई अचानक आग का गोला, परिवार ने निकलकर बचाई अपनी जान

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी-कोटा-झांसी फोरलेन पर शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अमोला-सुरवाया के बीच चलती कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि कार में सवार परिवार ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। हालांकि, कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई और उसमें रखा सारा जरूरी सामान भी आग की भेंट चढ़ गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कानपुर निवासी शाहनवाज खान अपने परिवार के साथ गुना जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार फोरलेन पर अमोला घाटी के पास पहुंची, तभी इंजन से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते कार में आग की लपटें भड़क उठीं। आग की सूचना मिलते ही हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने भी मौके पर रुककर मदद की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

शाहनवाज खान ने बताया कि वह किसी पारिवारिक कार्य से गुना जा रहे थे। कार में उनके साथ पत्नी और दो बच्चे भी सवार थे। धुआं उठते ही उन्होंने तुरंत कार रोक दी और सभी को बाहर निकाला। कुछ ही पलों में कार आग की लपटों में घिर गई। करीब 10 मिनट में आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया।

फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार जलकर पूरी तरह खाक हो चुकी थी। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन परिवार का कीमती सामान और दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए।

Related Articles

Back to top button