August 6, 2025 11:04 pm
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
उत्तरप्रदेश

मोबाइल छीनकर भाग रहा था, लड़की ने ऐसा पीटा, कान पकड़कर बोला- Sorry दीदी

यूपी के कानपुर में एक लड़की ने सड़क पर मोबाइल लुटेरे को पकड़कर पीट दिया, जिसके बाद वहां मौजूद लोग उसकी जमकर तारीफ करने लगे. दरअसल, दो युवक नीले रंग की स्कूटी से कानपूर के बाबूपुरवा के रहने वाली एक लड़की का शाम को कोचिंग जाते समय पीछा कर रहे थे. अचानक उनमें से एक ने उस लड़की मोबाइल छीना और दोनों भागने लगे.

एक लुटेरा भागने में सफल हो गया, जबकि लड़की ने स्कूटी का नंबर नोट करते हुए शोर मचाकर दूसरे लुटरे को लोगों की मदद से नया पुरवा पुल के पास पकड़वा लिया. इसके बाद लड़की लुटेरे पर बरस पड़ी और फिर थप्पड़ और चप्पलों से उसकी पिटाई कर दी. लड़की ने लुटेरे को इस कदर पीटा कि वो अपने दोनों कान पड़कर लड़की से मांफी मांगने लगा और उसके पांव छूने लगा. उसने लड़की से मांफी मांगते हुए कहा कि दीदी सॉरी गलती हो गई.

लड़की का रौद्र रूप देखकर लोग हैरान

लड़की कानपुर के बाबूपुरवा के रहने वाले रामकृष्ण गुप्ता की बेटी प्रियंका है, जो फिलहाल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है. लड़की का रौद्र रूप देखकर सड़क पर लोग हैरान रह गए. क्योंकि स्कूटी सवार दूसरे लुटेरे युवक को पकड़ने के बाद उसने एका एक उससे पूछा मेरा मोबाइल कहां है, लेकिन जब तक वह कुछ बात पता उससे पहले लड़की ने उसके बाल पकड़ कर उसपर थप्पड़ और चप्पलों की बरसात कर दी.

आरोपी को हिरासत में

भीड़ से घिरे लुटेरे ने लड़की से हाथ जोड़कर, पैर छूकर और कान पड़कर माफी मांगी. लुटेरा जान की भी भीख मांगने लगा. बोला- सॉरी दीदी गलती हो गई. मौके पर घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने पकड़े गए आरोपी लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया और उससे लड़की का मोबाइल वापस दिलवाया. आरोपी की पहचान अरमान के रूप में हुई है. उसने यह बात कबूली कि उसने अपने साथी बाबू के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है.

फिलहाल पूरे मामले में बाबूपुरवा पुलिस बाबू की तलाश कर रही है. इंस्पेक्टर बाबू पुरवा अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया बाबू के घर पुलिस में गई थी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा. पुलिस ने बताया कि बाबू ने ही मोबाइल छीना और भीड़ से खुद को घिरता देखकर स्कूटी से कूद कर भाग निकला.

Related Articles

Back to top button