August 5, 2025 5:23 pm
ब्रेकिंग
जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी
उत्तरप्रदेश

पति रोजी-रोटी के लिए गया मुंबई, इधर पत्नी को देवर से हो गया प्यार; पंचायत ने दोनों की शादी कराई

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में देवर और भाभी ने आम सहमति से विवाह कर लिया. देवर और भाभी की ये शादी महुली थाना क्षेत्र के हरिहरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में हुई. शादी में पति को छोड़कर दोनों पक्षों के लोग और सभासद शामिल हुए. इस शादी की हर ओर चर्चा की जा रही है. इतना ही संत कबीर नगर के देवर और भाभी की शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.

बताया जा रहा कि हरिहरपुर क्षेत्र के वार्ड नंबर-3 में रहने वाले एक युवक की शादी गोरखपुर जिले के सहजनवा की रहने वाली एक युवती से छह महीने पहले हुई थी. शादी के एक महीने तक युवक अपनी पत्नी के साथ रहा. इसके बाद युवक रोजी-रोटी कमाने के लिए मुंबई चला गया. उसके जाने के बाद उसकी पत्नी और छोटे भाई के बीच पहले बातचीत फिर नजदीकियां बढ़ गईं. इसके बाद दोंनों छिप-छिपकर मिलने लगे.

जिद पर अड़े रहे देवर और भाभी

परिवार वालों को दोनों पर जब शक हुआ तो उन्होंने उनको टोकना शुरू किया. फिर देवर-भाभी दोनों घर से भाग गए. दोनों के भागने से परिवार वाले बहुत परेशान हुए. हालांंकि परिवार वालों ने दोनों को किसी तरह खोज निकाला और वापस लाए, लेकिन दोनों की जिद थी की वो रहेंगे तो एक साथ ही. मामला नगर पंचायत हरिहरपुर के अध्यक्ष रवीन्द्र प्रताप शाही उर्फ पप्पू शाही के पास पहुंचा. पंचायत में दोनों को समझाने का खूब प्रयास किया गया, लेकिन दोनों जिद पर अड़े रहे.

देवर ने भर दिया भाभी की मांग में सिंदूर

जब देवर और भाभी नहीं माने, तो परिवारों की सहमति से उनका विवाह करा दिया गया. कैंप कार्यालय में ही देवर ने अपनी भाभी की मांग में सिंदूर भर दिया. महिला का पति वहां नहीं था. बाद में उसने कहा कि उसे इस विवाह से कुछ लेना-देना नहीं है. इस शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.

Related Articles

Back to top button