July 6, 2025 2:27 pm
ब्रेकिंग
फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी! इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस अब सेब की कीमत तय करेंगे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते! कश्मीरी और हिमाचली सेब होंगे महंगे अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, 51 की गई जान, कई गायब, क्या ट्रंप के एक फैसले से बढ़ी आफत? उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की स्किन हो रही है ढीली, इन टिप्स से दिखेंगी यंग UP के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, पहाड़ों का क्या... फार्म हाउस में चली रही थी पूल पार्टी, स्वीमिंग पूल में कूदा, 10 सेकंड बाद पानी के ऊपर आई युवक की लाश...
देश

2024 में बनाया प्लान, अब हॉस्पिटल से उठाई नवजात बच्ची… पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

कर्नाटक के बागलकोट जिला अस्पताल से नवजात बच्ची के चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है . जांच में सामने आया है कि बच्ची के पैदा होने से पहले ही उसको चोरी होने की प्लानिंग हो गई थी. पुलिस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच शुरू कर दी है. बच्ची को चुराने वाली महिला फर्जी मदर कार्ड की मदद से इस घटना को अंजाम देने की कोशिश में थी, लेकिन इससे पहले ही उसको दबोच लिया गया.

बागलकोट जिला अस्पताल में साक्षी नाम की एक महिला अपनी मां और बहनों सहित तीन लोगों के साथ शुक्रवार को अस्पताल में पहुंची थी. इस दौरान उसने अपने पड़ोसियों को बताया कि उसको भी बच्चा हुआ है. इसके बाद उसने अगले दिन किसी की बच्ची को अपने साथ सुला लिया. बाद में वह कहने लगी कि वह नर्स और कफ निकाल रही है. साक्षी ने कडाकोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक फर्जी मदर कार्ड बनवाया था. जिसे वह अपनी सुविधा के हिसाब से संशोधन कर रही थी.

महिला ने चुराई बच्ची

साक्षी साल 2024 में बागलकोट जिला अस्पताल के ओपीडी में तीन बार आई थी. यहां उसने एक बार अपनी प्रेग्नेंसी भी टेस्ट कराई थी, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई थी. साक्षी नाम की एक महिला अस्पताल के एक वार्ड में एक नवजात बच्ची के साथ लेती थी. संदेह होने पर महिला की डॉक्टरों ने जांच कराई तो पता चला कि महिला ने उसे बच्ची को जन्म नहीं दिया है वह किसी और की बच्ची है. बाद में खुलासा हुआ महिला ने बच्ची चुराई है.

साल 2024 में बनाई थी चोरी की योजना

जांच में सामने आया है कि महिला ने बच्चा चोरी की योजना साल 2024 में बनाई थी. पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि यह बच्ची उसी की है. इस काम में महिला के साथ उसकी मां और बहनों सहित तीन लोग शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले में जांच शुरू कर दी है. अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button