August 6, 2025 8:57 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
पंजाब

लूट के मामले में पुलिस को मिली कामबायी, गन प्वाइंट पर लूट करने वाले 2 लुटेरे गिरफ्तार

फिरोजपुर :  फिरोजपुर छावनी के बाजार नंबर एक में (ढींगरा पार्क के नजदीक) गत शाम 3 हथियारबंद लुटेरों द्वारा गोयल करियाना स्टोर में पिस्तौल की नोक पर की गई लूट का मामला फिरोजपुर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर-अंदर सुलझा लिया है और 2 लुटेरों सुरजीत सिंह और शिवा वासी ग्वाल मंडी को थाना कैंट फिरोजपुर के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरविंदर कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार कर लिया गया है जब कि उनका तीसरा साथी अर्शदीप सिंह अभी फरार है जिसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है।

यह जानकारी देते एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर सरदार मनजीत सिंह ने बताया कि गोयल करियाना स्टोर फिरोजपुर छावनी पर बाद दोपहर करीब 4:30 बजे यह तीन हथियार बंद लुटेरे आए थे जिन्होंने दुकान में से पिस्तौल की नोक पर जबरदस्ती पैसे निकाल लिए थे । उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत एसएसपी फिरोजपुर सरदार भूपेंद्र सिंह सिद्धू के दिशा निर्देशों अनुसार डीएसपी स्पेशल क्राइम फिरोजपुर सरदार रविंदरपाल सिंह और इंस्पेक्टर गुरविंदर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया और फिरोजपुर कैंट थाने की समूची पुलिस टीम ने 12 घंटे के अंदर अंदर 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे इस घटना में बरता गया पिस्तौल और करीब 10 हजार रुपए कैश बरामद कर लिए हैं।

एसपी मनजीत सिंह ने बताया कि सुरजीत सिंह के खिलाफ लूटपाट और डकैती के पहले भी 3 मामले और शिवा के खिलाफ 2 मामले फरार चल रहे अर्शदीप के खिलाफ 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं और लूटपात करने के लिए इन्होंने गिरोह बनाया हुआ था। उन्होंने बताया कि जल्द तीसरे लुटेरे को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा । उन्होंने बताया कि पकड़े गए लुटेरों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button