August 7, 2025 10:35 am
ब्रेकिंग
फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही इस बार भाई को सिर्फ राखी नहीं रक्षा कवच बांधे…भविष्य और नारद पुराण में मिलते हैं इस रक्षा सूत्र के प... ट्रंप की कूटनीति से भी रुकने को तैयार नहीं पुतिन, चीन के साथ बन रहा युद्ध का प्लान 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’ ट्रंप के टैरिफ ने मचाया हड़कंप, निवेशकों को 1.61 लाख करोड़ का नुकसान! सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनो... युवक का सुसाइड ड्रामा, प्रेमिका को डराने के लिए फंदा बनाया; पुलिस पहुंची तो सोता हुआ मिला कोलकाता रेप केस: मृतका के पिता ने स्वास्थ्य सचिव पर लगाए ये आरोप, गिरफ्तारी की मांग की
महाराष्ट्र

मुंबई में आफत वाली बारिश, सड़कें लबालब, गाड़ियों में फंसे लोग… ये है लेटेस्ट अपडेट

महाराष्ट्र के कई हिस्सों में देर रात से तेज बारिश हो रही है. IMD ने सोमवार सुबह मुंबई के लिए चेतावनी जारी की. आईएमडी के मुताबिक, अगले 3-4 घंटों में शहर के अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने, तेज़ बारिश और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई. सुबह से ही हो रही बारिश के कारण पनवेल स्टेशन परिसर के टिकट कॉउंटर के पास पानी भर गया. इस वजह से बाहर से आ रहे लोगों को दीवाल पर चढ़कर स्टेशन पर पहुंचना पड़ रहा है.

अंधेरी सबवे बन्द हो गया है. ये अंधेरी ईस्ट को अंधेरी वेस्ट, वर्सोवा, सात बंगला,चार बंगला,अंबोली, जुहू, जोगेश्वरी वेस्ट को जोड़ने का प्रमुख मार्ग है. सब में 2 से ढाई फुट पानी भरा हुआ है. लोगों को असुविधा से बचाने के लिए मोटरपंप लगाकर पानी निकाला जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस लोगों को रोक कर वापस लौटा रही है.

कहां पर कितनी हुई बारिश?

सुबह 9-10 बजे के बीच केवल एक घंटे में सबसे ज्यादा बारिश नरीमन पॉइंट फायर स्टेशन में हुई, जहां 104 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा ए वार्ड ऑफिस में 86 मिमी, कोलाबा पंपिंग स्टेशन में 83 मिमी, और मुंसिपल हेड ऑफिस में 80 मिमी की बारिश दर्ज की गई.

कोलाबा फायर स्टेशन, मालाबार हिल, डी वार्ड में सुबह 6:00 से 7:00 बजे तक मुंबई में बहुत बारिश हुई. यहां ग्रांट रोड आई हॉस्पिटल, मेमनवाड़ा फ़ायर स्टेशन, कोलाबा फ़ायर स्टेशन, सी वार्ड ऑफ़िस और बायकुला फ़ायर स्टेशन बारिश से प्रभावित इलाकों में से एक है.

सीसीटीवी के जरिए जलभराव की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है. जलभराव की वजह से शक्कर पंचायत, सायन सर्कल, दादर टीटी, हिंदमाता, जेजे मडावी पोस्ट ऑफिस, कुर्णे चौक, बिंदुमाधव जंक्शन और माचरजी जोशी मार्ग (फाइव गार्डन) में लोगों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

तेज हवाओं और बारिश की वजह से पेड़ और डालियां गिरने की कई घटनाएं भी सामने आई हैं. शहर में 4 जगहों पर और वेस्टर्न सबर्ब्स में 5 जगहों पर पेड़ों के गिरने की सूचना बीएमसी को मिली है. बीएमसी का कहना है कि रेलवे सेवाएं अभी तक सामान्य बनी हुई हैं. लोकल ट्रेनें फिलहाल अपने निर्धारित समय के अनुसार चल रही हैं और कोई रुकावट दर्ज नहीं की गई है.

Related Articles

Back to top button