August 3, 2025 8:38 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
दिल्ली/NCR

कौन पात्र, कौन अपात्र? अशोक विहार में झुग्गियों पर एक्शन के मामले में डीडीए ने बताया

दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा शनिवार को फैक्ट्री नंबर सेक्टर-3, कनेक्टिंग रोड के पास हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही बवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

हादसे में घायल मिले चारों युवक फैक्ट्री नंबर 110 बवाना के निवासी थे, जिनकी पहचान विजय, रमाकांत, नंदू कुमार और राजाराम नमलेश के रूप में हुई.

घायल व्यक्ति की हालत गंभीर

तीनों गंभीर रूप से घायल युवकों को तुरंत महार्षि वाल्मीकि अस्पताल, पूठ खुर्द ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बिजय, रमाकांत और नंदू को मृत घोषित कर दिया. घायल राजाराम की हालत गंभीर बताई गई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए उच्च अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

एक ही बाइक पर सवार थे युवक

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये सभी युवक एक ही बाइक पर सवार थे. तभी एक तेज रफ्तार टेंपो ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे के बाद टेंपो चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके से दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और बवाना थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 व 106(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. फरार टेंपो चालक की तलाश जारी है.

पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

इस मामले में बवाना थाने में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. पुलिस फरार टाटा चैंपियन टेंपो के चालक की तलाश में जुटी है और हादसे के सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button