July 6, 2025 12:39 pm
ब्रेकिंग
फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी! इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस अब सेब की कीमत तय करेंगे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते! कश्मीरी और हिमाचली सेब होंगे महंगे अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, 51 की गई जान, कई गायब, क्या ट्रंप के एक फैसले से बढ़ी आफत? उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की स्किन हो रही है ढीली, इन टिप्स से दिखेंगी यंग UP के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, पहाड़ों का क्या... फार्म हाउस में चली रही थी पूल पार्टी, स्वीमिंग पूल में कूदा, 10 सेकंड बाद पानी के ऊपर आई युवक की लाश...
उत्तरप्रदेश

एक बेटा लंदन में दूसरा दिल्ली… फिर भी अकेली थी मां, मर्डस डे पर बेटी ने किया कॉल तो फ्लैट से निकली मां की लाश

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक फ्लैट में अकेली रह रहीं बुजुर्ग महिला की शव महिला का शव मिला है. ये मामला मझोला की पॉश पार्श्वनाथ प्लाजा सोसाइटी का है. वृद्धा की मौत कब हुई, अभी इसके बारे में पता नहीं चल पाया है. बुजुर्ग महिला की पहचान अनीता (70) के रूप में हुई है. वो पार्श्वनाथ प्लाजा सोसाइटी में तीसरी मंजिल पर फ्लैट नंबर ए-305 अकेली रहा करती थीं.

अनीता के पति सतपाल सिंह की साल 2014 में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. महिला के दो बेटे और एक बेटी है. बेटों का नाम दीपक चौधरी और संजीव चौधरी है. बेटी का नाम मंजूला है. दीपक लंदन मेंं रहते हैं. वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. वहीं संजीव परिवार लेकर दिल्ली में रहते हैं. बेटी मंजूला की की शादी हो चुकी है और वो नोएडा में रहती हैं. पुलिस ने बताया कि बेटी ने रविवार को मदर्स डे पर मां को फोन किया, लेकिन फोन उठा नहीं.

दरवाजा खुला तब पता चला कि मां नहीं रहीं

इसके बाद घबराई मंजुला ने मामा के घर फोन किया, जो पाकबड़ा के गुरैठा में रहते हैं. फिर मामा की बहु नीतू स्कूटी से फ्लैट पर पहुंची. उसने दरवाजा बंद पाया. इसकी जानकारी मिलने के बाद अन्य रिश्तेदार भी आ गए. मझोला थाना प्रभारी आरपी शर्मा को भी इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने पर वो वहां पहुंचे. फॉरेंसिक टीम भी बुला ली गई. इसके बाद पुलिस ने कारपेंटर को बुलवाया और दरवाजा खुलवाया. दरवाजा खुला तब पता चला की मांं अब इस दुनियां में नहीं रहीं. इसके बाद बेटी मां की मौत की जानकारी दी गई.

पोस्टमॉर्टम में मौत की वजह आई सामने

दिल्ली से दूसरा बेटा संजीव और बेटी मंजूला आए. बड़े बेटे दीपक ने वीडियो कॉल से मां को अंतिम विदाई दी. पोस्टमार्टम में पता चला है कि महिला की बिमारी से मौत हुई है. घर पहुंचे बेटा-बेटी ने बताया कि मां को डायबटीज थी. मंजूला बताया कि मां दोनों बेटों और मुझसे रोज बात करती थीं. वहीं सीओ कुलदीप गुप्ता ने बताया-पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बिमारी से मौत होने का पता चला है.

Related Articles

Back to top button