July 8, 2025 2:47 am
ब्रेकिंग
यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ...
पंजाब

PRTC/पनबस कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

बरनाला : पनबस/पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन बरनाला 25/11 ने आज नियमित कर्मचारियों के साथ मिलकर बरनाला बस स्टैंड पर जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने करीब दो घंटे तक बस स्टैंड के गेट बंद कर पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। यह प्रदर्शन मुख्य रूप से कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को समय पर वेतन न मिलने और उन्हें नियमित करने की लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर किया गया।

इस दौरान प्रधान नरपाल सिंह पप्पू ने सरकार को जमकर कोसा प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए बरनाला संगठन के प्रधान नरपाल सिंह पप्पू ने पंजाब सरकार और पीआरटीसी मैनेजमेंट पर बरसते हुए कहा कि कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है, जिससे बड़ी संख्या में कर्मचारियों के परिवारों का घरेलू बजट बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार और मैनेजमेंट पहले से ही कर्मचारियों से कम वेतन पर काम करवा रहे हैं, और वह भी समय पर नहीं दिया जा रहा है। इससे कर्मचारियों को अपना घर चलाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

लंबे समय से लंबित मांगें और सरकार की बेरुखी नरपाल सिंह पप्पू ने जोर देकर कहा कि संगठनों की लंबे समय से मुख्य मांग है कि ठेके पर भर्ती किए गए कर्मचारियों को स्थायी (नियमित) किया जाए। इसके अलावा, कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की जाए ताकि वे भी सम्मानजनक जीवन जी सकें। उन्होंने बताया कि पिछले लंबे समय से वे इन मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अफसोस की बात है कि इस संबंध में पीआरटीसी मैनेजमेंट या पंजाब सरकार की ओर से अभी तक कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं मिली है। उनकी मांगों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है।

संघर्ष तेज करने की चेतावनी प्रधान पप्पू ने सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि उनकी जायज मांगों का निपटारा नहीं किया गया, तो आने वाले समय में इस संघर्ष को और भी तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी पंजाब सरकार और पीआरटीसी मैनेजमेंट की होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कर्मचारी अपनी जायज मांगों को लेकर किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं और यदि जरूरत पड़ी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से भी गुरेज नहीं करेंगे। इससे आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।

Related Articles

Back to top button