August 5, 2025 4:22 pm
ब्रेकिंग
जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी
दिल्ली/NCR

दिल्ली-UP में होगी झमाझम बारिश, इन 6 राज्यों में रेड अलर्ट… जानें अगले तीन दिन तक कैसा रहेगा मौसम

भीषण गर्मी से राहत के लिए लोग मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं. मॉनसून के असर से जहां पूर्वोत्तर और दक्षिण के राज्यों में भारी बरसात हो रही है. वहीं, दिल्ली समेत कुछ मैदानी इलाकों और पश्चिमी हिमालयी प्रदेशों में प्री मॉनसून बारिश हो रही है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून फिलहाल बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और ओडिशा के ज्यादातर इलाकों तक पहुंच गया है.

अगले दो दिनों के दौरान मॉनसून के उत्तरी अरब सागर और गुजरात से लेकर राजस्थान, मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में आगे बढ़ सकता है. वहीं दिल्ली को प्री मॉनसून बरसात ने भिगो कर रख दिया है. तेज हवाओं और बरसात से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आज दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. शाम या रात के समय गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. यहीं नहीं आने वाले अगले तीन दिनों तक राजधानी में बारिश देखने को मिल सकती है.

इन राज्यों के लिए रेड अलर्ट

आईएमडी के अनुसार, दो निम्न दबाव के क्षेत्र बने हैं. एक दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में और दूसरा गुजरात क्षेत्र में. इसके असर से आज और कल पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, बिहार झारखंड, ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बरसात हो सकती है. इन राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

आगे कैसा रहेगा मौसम

आज और कल उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश देखने को मिल सकती है. गरज-चमक की संभावना भी है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, हरियाणा, राजस्थान, विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, अंडमान-निकोबार द्वीप और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक की संभावना है. तेलंगाना, विदर्भ और मराठवाड़ा में हल्की बारिश हो सकती है.

अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिण गुजरात में बहुत भारी बारिश हो सकती है. कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, उत्तर बिहार, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.

Related Articles

Back to top button