July 8, 2025 10:18 pm
ब्रेकिंग
पुलवामा से गोरखनाथ मंदिर हमले तक… आतंकियों के लिए ई-कॉमर्स बना नया हथियार 1 लाख भक्तों ने पहले हफ्ते की अमरनाथ यात्रा, LG मनोज सिन्हा ने दिया अपडेट आतंक का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इंसाफ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी की हेल्पलाइन बेवफा सनम! पति ने दिलाई ANM की नौकरी, पत्नी पड़ गई दूसरे के प्यार में; रच डाली हत्या की साजिश गाजियाबाद कोर्ट में खराब हुई लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें; वकीलों ने किया रेस्क्यू कल ‘भारत बंद’ का आह्वान, जानें क्यों होगी हड़ताल और किन सेवाओं पर हो सकता है असर अब सरकारी कर्मचारी को बिना अनुमति गिरफ्तार नहीं कर सकेगी पुलिस, कहां बना ये नया नियम? मंत्री गुलाबो देवी के सड़क हादसे का CCTV, देखें कैसे एक-दूसरे से टकराईं गाड़ियां प्रॉपर्टी विवाद, 4 लाख में सुपारी और 3 शूटर… अशोक साव ने ही गोपाल खेमका को मरवाया, पटना पुलिस का खुल... 1 नवंबर से दिल्ली-NCR में लागू होगी नो-फ्यूल पॉलिसी, पहले से इतने सख्त होंगे नियम
बिहार

पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत

राजधानी पटना में अपराधियों ने बडी घटना को अंजाम दिया है. अहले सुबह अपराधियों ने एक हॉस्टल में घुसकर एक छात्र को गोली मार दी. छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गयी. सुबह सुबह हुई इस घटना के बाद इलाके में लोग सहम गए. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह राजधानी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र चंदन कुमार को अपराधियों ने गोली मार दिया.

गोली लगने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. अपराधियों ने अपना दुस्साहस दिखाते हुए हॉस्टल के अंदर घुसकर छात्र को गोली मारी. छात्र को गंभीर हालत में इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. हॉस्टल में घुसकर छात्र को गोली मारे जाने के बाद हॉस्टल के साथ ही पूरे क्षेत्र मे लोग सहम गए. सुबह सुबह घटी इस घटना से लोगों में दहशत फैल गई. मृतक चंदन कुमार नवादा जिले के वारसलीगंज का निवासी था.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच में जुट गई. घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि सुबह साढे तीन बजे से चार बजे के बीच सैदपुर हॉस्टल में एक छात्र को गोली मार दी गई है.

सूचना मिलने पर आवश्यक कार्रवाई के लिए स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि चंदन नाम के व्यक्ति की आपसी विवाद में गोली मार दी गई है और उसकी मृत्यु हो गई है. एफएसएल और डॉग स्क्वायड को बुलाकर के आगे कार्रवाई की जा रही है. अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Related Articles

Back to top button