July 1, 2025 1:15 pm
ब्रेकिंग
इटावा कांड के बाद कहां गायब हैं कथावाचक मुकुटमणि और संत सिंह? घर में सन्नाटा, फोन भी बंद महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन… दिल्ली CM रेखा गुप्ता की मांग- बदल दिया जाए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन... ‘हम हैं बिहारी, थोड़ा लिमिट में रहिएगा! कट्टा दिखाएंगे…’, वर्दी में महिला सिपाही की रील वायरल सैफ अली खान पर हुए हमले के 5 महीने बाद करीना कपूर ने निकाली भड़ास, कहा- इंसानियत की हद… कुलदीप यादव से दो कदम आगे निकला, वैभव सूर्यवंशी के दोस्त ने तो इस मामले में सबको पीछे छोड़ दिया जंग के बाद ईरान ने ईमेल्स को बनाया हथियार, ट्रंप की टीम को दे डाली बड़ी धमकी जुलाई में क्यों बढ़ता है शेयर बाजार, बीते 10 साल के आकड़ों से समझिए हकीकत WhatsApp ने की एंड्रॉयड यूजर्स की मौज, शुरू किया कमाल का फीचर देवशयनी एकादशी व्रत में 90% लोग करते हैं यह गलती, जान लें नियम! काबिलियत पर उठ रहे हैं सवाल, आपको करने चाहिए ये काम, मिलेगी वाह-वाही
छत्तीसगढ़

बीजापुर में दबोचे गए पांच नक्सली, इधर सुरक्षाबलों ने नाकाम की माओवादियों की ये खौफनाक प्लानिंग

बीजापुर: बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत चार अलग अलग थाना इलाके से पांच नक्सलियों को विस्फोटक सामान समेत गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक अन्य घटना में डीमाईनिंग डयूटी के दौरान आज पेद्दाकोरमा कच्चे रास्ते में माओवादियों द्वारा स्टील टिफीन में लगाए गए 02 नग IED को डिटेक्ट कर नष्ट किया गया है।

पुलिस अधिकारी एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया कि थाना मद्देड़ ईलाके के दुधेड़ा एवं दम्पाया जंगल से 01 माओवादी सहयोगी को विस्फोटक सामग्री, माओवादी वर्दी, पिटठू एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री के साथ पकड़ा गया। जिसका नाम संजय मरपल्ली बताया गया।

वहीं डीआरजी बीजापुर और गंगालूर व जांगला थाना इलाके की टीम गश्त सर्चिंग अभियान के दौरान मुतवेंडी के पास जंगल से 03 और जांगला थाना ईलाके से एक माओवादी को विस्फोटक सामान समेत पकड़ा गया है। पांच नक्सलीयों को कार्यवाही कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

वहीं एक अन्य नक्सली घटना में माओवादियों के नापाक मंसूबों को बी डी एस ने विफल किया है। डीआरजी एवं बीडीएस की टीम द्वारा पोंजेर -पेददाकोरमा कच्चे मार्ग से 5-5 किग्रा के 02 IED बरामद कर सुरक्षित नष्ट किया गया। आज बीजापुर से डीआरजी और बीडीएस की टीम एरिया डॉमिनेशन एवं डिमाईनिंग के लिए पोंजेर से पेददाकोरमा की ओर निकली थी। डीमाईनिंग डयूटी के दौरान आज पेद्दाकोरमा कच्चे रास्ते में माओवादियों द्वारा स्टील टिफीन में लगाए गए 02 नग IED को Detect किया गया।

बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा बरामद IED को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया। माओवादियों के द्वारा IED 400 से 500 मीटर की दूरी पर नदी एवं नदी के ऊपर लगाया गया था। सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं सूझबूझ से माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करते हुऐ, IED बरामद कर निष्क्रिय करने में सुरक्षा बलों को कामयाबी मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button