August 6, 2025 2:12 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
बिहार

वैशाली: नशे में सीएचसी में मचाया उत्पात… डॉक्टरों और कर्मियों को पीटा

बिहार के वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब दो नशेड़ियों ने यहां तैनात स्वास्थ्यकर्मी, सुरक्षाकर्मी और डॉक्टर के साथ मारपीट की. नशेड़ियों ने केंद्र परिसर में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ भी की. इतना ही नहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस के साथ भी नशेड़ी युवकों ने मारपीट की.

बताया जा रहा है कि नशे में धुत दो युवक घायल अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार पहुंचे थे. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर तोड़फोड़ की और उत्पात मचाया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने घायल नशेड़ी युवकों को हिरासत में लिया और थाने लेकर गई. बताया जा रहा है कि देसरी थाना क्षेत्र के गनियारी निवासी मंटू राय बाइक दुर्घटना में घायल था.

अस्पताल का सामान तोड़ा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी इलाज कर रहे थे. इसी दौरान दोनों नशेड़ी इलाज कराने आए. उन्होंने इलाज कर रहे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर हंगामा और उत्पात मचाया. अस्पताल के बेटिंग एरिया में रखी कुर्सी, बेंच और ओपीडी के सामान को तोड़ डाला.

मारपीट में ये लोग जख्मी

इस मारपीट में अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार, सुरक्षा कर्मी राणा प्रताप सिंह, आनंद मोहन, कैलास पासवान, गोपाल और दिनेश पासवान जख्मी हो गए. घटना के बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार ने बताया कि दो मरीज इलाज कराने के लिए आए. दोनों इलाज के दौरान गाली गलौज करने लगे. हमारे कर्मचारी के साथ मारपीट की.

दोनों ने कहीं एक्सीडेंट किया था

अरुण कुमार ने बताया कि हमारे गार्ड्स जब बीच बचाव करने लगे तो उन्होंने गार्ड्स पर भी हाथ चला दिया. अस्पताल की कुर्सी-टेबुल को तोड़ दिया. दोनों ने कहीं एक्सीडेंट किया था. नशे में गिरकर घायल हुए थे. घटना की सूचना महनार थाने की पुलिस को दी गई. डायल 112 पुलिस आई. जब पुलिस दोनों को पकड़ने लगी तो वो पुलिस के साथ भी गाली-गलौज और मारपीट करने लगे.

उन्होंने बताया कि पुलिस की देखरेख में घायल नशेड़ियों का इलाज किया गया. फिर पुलिस उनको हिरासत में लेकर थाने चली गई. वहीं पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button