August 6, 2025 4:25 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
पंजाब

वालीबॉल खिलाड़ी हत्याकांड में बड़ी सफलता, हथियारों सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

तरनतारन : बीते मंगलवार को दाना मंडी सरहाली कलां में नाबालिग वालीबॉल खिलाड़ी की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई थी। जिसके संबंध में पुलिस ने कुल 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी थी। थाना सरहाली व थाना हरिके की पुलिस ने इस मामले में 2 नाबालिगों समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए तेजधार हथियार भी बरामद कर लिए हैं।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए जिले के एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि पिछले मंगलवार को सरहाली कलां की दाना मंडी में बिबेकबीर सिंह पुत्र शमशेर सिंह निवासी गांव ठट्टा की उसके साथ पहले पढ़ने वाले युवकों ने तेजधार हथियारों से हत्या कर दी थी। जिसके बाद थाना सरहाली की पुलिस ने 3 आरोपियों को नामजद करते हुए कुल 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी थी।

एसएसपी ने बताया कि इस हत्या का मुख्य कारण स्कूल समय में हुई रंजिश बताई जा रही है, लेकिन पुलिस सच्चाई तक पहुंचने के लिए गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि थाना सरहाली व हरिके थाना प्रमुखों ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा हत्या में इस्तेमाल हथियार दरांती व सरिया भी बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि हत्या मामले में नामजद दो आरोपी नाबालिग हैं, जिन्हें बाल सुधार गृह भेजा जाएगा, जबकि तीसरे की पहचान जगलीन सिंह उर्फ ​​हरनूर गोलां पुत्र दविंदर सिंह उर्फ ​​सुरजन सिंह निवासी भिखीविंड के रूप में हुई है, जो करीब डेढ़ माह पहले 18 साल का हुआ था।

एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि मृतक बिबेकबीर सिंह का शव आज सिविल अस्पताल तरनतारन में पोस्टमार्टम करवाने के बाद वारिसों को सौंप दिया गया, जिन्होंने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। इस अवसर पर डीएसपी लवकेश कुमार, हरिके थाना प्रमुख कवलजीत राय, सरहाली थाना प्रमुख बलजिंदर सिंह, पीआरओ जगदीप सिंह, प्रिंस प्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button