August 6, 2025 8:43 pm
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
मध्यप्रदेश

‘चाहे प्राण क्यों न निकल जाए, मैं बांग्लादेश…’ धीरेंद्र शास्त्री ने पड़ोसी देश को लेकर किया बड़ा ऐलान

बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मध्य प्रदेश के छतरपुर में पड़ोसी देश बांग्लादेश को लेकर बड़ा ऐलान किया है. साथ ही देश भर में बकरीद (ईद उल अजहा) पर कुर्बानी ओर लव जिहाद के बढ़ते मामलों पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिसंबर में हम बांग्लादेश जाएंगे. लोगों ने मना किया कि बांग्लादेश मत जाओ, लेकिन वहां रह रहे हिंदुओं की रक्षा के लिए हमारे प्राण भी चले जाएं, तब भी हम बांग्लादेश जाएंगे.

धीरेन्द्र शास्त्री ने बकरीद पर कुर्बानी को लेकर कहा कि जीव हिंसा किसी भी संप्रदाय, संस्कृति या मजहब में है, तो वह निंदनीय है. उन्होंने कहा, ‘हम बकरीद के पक्ष में नहीं है. किसी को अगर हम जीवित नहीं कर सकते हैं, तो हमें किसी को मारने का अधिकार भी नहीं है. इसके सब्सीट्यूशन हैं. उस वक्त कोई ऐसी व्यवस्था स्थिति रही होगी तो बकरे की कुर्बानी दी गई होगी. हम बलि प्रथा के पक्ष में भी नहीं हैं. हमारे सनातन धर्म में भी कई जगहों पर बलि प्रथा है. हम इस बात को एक्सेप्ट कर रहे हैं, लेकिन अब समय बदल गया है. इसलिए हमें लगता है कि जीव हिंसा को रोकना चाहिए.’

लव जिहाद के बढ़ते मामलों पर कही ये बात

लव जिहाद के बढ़ते मामलों पर उन्होंने कहा कि साधुओं का कमंडल और बागेश्वर बालाजी का मंडल हम तैयार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मरने से पहले हम हिंदुओं के लिए कुछ ऐसा करके जाएंगे की आने वाली हिंदुओं की सभ्यता और संस्कृति पर कोई उंगली उठाने के पहले सोचेगा. हमारे सन्यासी बाबा की प्रेरणा और आशीर्वाद से सब कुछ तय है और कैलेंडर में भी है की किस समय क्या करना है.

बता दें कि हिंदू राष्ट्र बनाने एक बार फिर नवंबर माह में बागेश्वर बाबा तीन राज्यों से होते हुए यात्रा निकलेंगे. इससे पहले साल 2024 में उन्होंने बागेश्वर धाम से ओरछा तक पैदल यात्रा निकाली थी. अब इस साल नवंबर माह में यह यात्रा निकलेंगे.

Related Articles

Back to top button