August 3, 2025 9:03 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
देश

गूगल के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर ने तिरुमाला मंदिर के एसवी ट्रस्ट को दान किए 1 करोड़ रुपये

गूगल के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर थोटा ने गुरुवार को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के एसवी प्राणदान ट्रस्ट को एक करोड़ रुपये का दान दिया. चंद्रशेखर ने तिरुमाला में टीटीडी के चेयरमैन बीआर नायडू को यह चेक सौंप दिया है. इस दान के बारे में मंदिर समिति की तरफ से जानकारी दी गई है.

मंदिर निकाय ने बताया, गूगल के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर ने गुरुवार को टीटीडी के एसवी प्रणदना ट्रस्ट को एक करोड़ रुपये का दान दिया मंदिर नगरी में अध्यक्ष के कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान टीटीडी अधिकारियों ने दानकर्ता के इस कदम की सराहना की.

चंद्रशेखर थोटा कई बार तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम पर दर्शनों के लिए जा चुके हैं. इससे पहले भी वे कई तरह का दान कर चुके हैं. हालांकि इतनी बड़ी रकम उन्होंने पहली बार दान की है. यही कारण है कि उनके इस दान की चर्चा अब हर तरफ हो रही है.

देश का सबसे अमीर ट्रस्ट तिरुपति

तिरुपति दुनिया का सबसे अमीर मंदिर ट्रस्ट है. साल 2024 में आई एक रिपोर्ट के अनुसार मंदिर ट्रस्ट ने 2024 में 1161 करोड़ रुपए की एफडी कराई थी. यह अब तक की सबसे ज्यादा रकम की एफडी थी. इसके बाद ट्रस्ट के बैंकों में कुल एफडी 13287 करोड़ रुपए हो गई है. यह देश का इकलौता मंदिर है जो पिछले 12 सालों में साल दर साल 500 करोड़ या उससे ज्यादा की रकम बैंक में जमा कर रहा है. तिरुमाला मंदिर को हर साल लगभग एक टन सोना दान में मिलता है. यही कारण है कि यह दुनिया का सबसे अमीर ट्रस्ट है.

कहां है तिरुपति देवस्थानम?

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है, जो कि आंध्र प्रदेश के सेशाचलम पर्वत पर बसा है. यहां भगवान वेंकटेश्वर का मंदिर है. इस मंदिर का निर्माण राजा तोंडमन ने करवाया था. इसके अलावा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 11वीं सदी में रामानुजाचार्य ने की थी.

Related Articles

Back to top button