August 6, 2025 11:31 pm
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
पंजाब

एक्शन में रेलवे विभाग, Train में सफर करते समय भूल कर भी न करें ये गलती, नहीं तो…

जालंधर : मंडल के टिकट चैकिंग स्टाफ ने ट्रेनों में गहन जांच अभियान चलाकर जुलाई माह में 2.69 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया है। इस दौरान 43,092 यात्री बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा करते हुए पकड़े गए। यह कार्रवाई सभी वास्तविक रेल यात्रियों को सुविधाजनक सेवा और यात्रा देने की दिशा में एक ठोस प्रयास से प्रेरित रही।

टिकट चैकिंग स्टाफ एवं मुख्य टिकट निरीक्षकों की मुस्तैदी से न केवल मंडल की आय में इजाफा हुआ बल्कि यह कार्य रेलवे की प्रभावी निगरानी ब्यां कर रहा है। इसके साथ ही रेलवे अधिकारियों द्वारा ट्रेनों में लगातार सरप्राइज चैकिंग अभियान भी चलाए जा रहे हैं, जिनमें यात्रियों को बार-बार जागरूक किया जा रहा है कि वे उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने स्पष्ट किया कि फिरोजपुर मंडल में टिकट चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेंगे। उनका कहना है कि इसका मुख्य उद्देश्य रेलवे टिकटों की बिक्री में वृद्धि और शून्य टिकट रहित यात्रा का लक्ष्य प्राप्त करना है। रेलवे की यह कार्रवाई व्यवस्था में पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है।

गंदगी फैलाने पर 414 यात्रियों को 75,200 जुर्माना

केन्द्र सरकार के स्वच्छता अभियान को लेकर रेलवे द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में स्टेशन पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ एंटी लिटरिंग एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है। इसी कड़ी के अन्तर्गत रेलवे के फिरोजपुर मंडल द्वारा 414 यात्रियों से 75,200 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। गंदगी फैलाने वालों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है ताकि वह भविष्य में इसप्रति विशेष ध्यान रखें। अधिकारियों ने बताया कि एंटी लिटरिंग एक्ट के तहत जुर्माना वसूल करने की प्रक्रिया तेज की जा रही है।

Related Articles

Back to top button