July 6, 2025 3:17 am
ब्रेकिंग
श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी की विशाल बाहुड़ा रथ यात्रा दोकड़ा में संपन्न, श्रद्धा और भक्ति में झूमे श्र... त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय भूमिपूजन, आनंद (गुजरात) में छत्तीसगढ़ से एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में ... यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम शिक्षा जीवन को दिशा देने वाला सर्वोत्तम मार्ग: श्रीमती कौशल्या साय ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ... कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान नहीं करनी होगी सार्वजनिक, QR कोड में छिपी होगी हर जा...
मध्यप्रदेश

MP में डीजल घोटाला! रास्तें में बंद हुई CM मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियां, डीजल की जगह भरा पानी

मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले में शामिल 19 गाड़ियां अचानक रास्ते में बंद हो गईं, जिससे अफरा-तफरी मच गई। यह घटना उस वक्त हुई जब रतलाम में एक इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का आयोजन चल रहा था। शुरुआत में इसे सामान्य तकनीकी खराबी माना गया, लेकिन जब जांच हुई तो हैरान करने वाला मामला सामने आया — इन गाड़ियों में जो डीजल भरा गया था, उसमें पानी मिला हुआ था।

कहां से भरवाया गया था डीजल?

जांच में सामने आया कि सभी गाड़ियों में डीजल डोसीगांव स्थित एक पेट्रोल पंप से भरवाया गया था। इसके बाद जब एक-एक कर गाड़ियां रास्ते में बंद होनी शुरू हुईं, तो प्रशासन सतर्क हुआ। गाड़ियों की मैकेनिकल जांच के दौरान पता चला कि ईंधन में भारी मात्रा में पानी मिला हुआ है।

20 लीटर डीजल में निकला 10 लीटर पानी!

अधिकारियों ने जब डीजल के सैंपल की जांच की, तो पाया कि 20 लीटर डीजल में करीब 10 लीटर पानी मिला हुआ था। यही स्थिति काफिले की लगभग सभी गाड़ियों में देखी गई। सिर्फ सरकारी वाहन ही नहीं, एक निजी ट्रक ड्राइवर ने बताया कि उसने 200 लीटर डीजल भरवाया था, और उसका ट्रक भी थोड़ी दूरी पर जाकर बंद हो गया।

बारिश या लापरवाही? क्या है वजह

प्रशासन का कहना है कि बारिश की वजह से डीजल टैंक में पानी घुसने की आशंका है, लेकिन यह भी सवाल उठ रहे हैं कि पेट्रोल पंप पर ईंधन की क्वालिटी जांचने के इंतजाम क्या हैं? क्या आम लोगों को भी ऐसा ही मिलावटी डीजल दिया जा रहा है?

तत्काल कार्रवाई: पेट्रोल पंप सील

घटना सामने आते ही प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप को सील कर दिया है। साथ ही डीजल के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। कलेक्टर और जिला प्रशासन की टीम पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

अब आगे क्या?

प्रशासन का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने ईंधन आपूर्ति की निगरानी प्रणाली और पेट्रोल पंपों पर निरीक्षण व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button