छत्तीसगढ़
सूदखोर तोमर बंधुओं की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित, सूचना देने वालों को मिलेगी इतनी राशि

रायपुर: राजधानी रायपुर में सूदखोरी, अवैध वसूली, मारपीट और धमकी जैसे गंभीर अपराधों में फरार चल रहे बदमाश वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित तोमर की सूचना देने वालों को 5,000 रुपये का इनाम मिलेगा। यह इनाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह द्वारा घोषित किया गया है।
पुलिस को आशंका है कि फरारी के दौरान दोनों आरोपी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकते हैं, इसलिए इनकी जल्द गिरफ्तारी को लेकर इनाम की घोषणा की गई है। साथ ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही है।