August 3, 2025 6:21 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
गुजरात

गुजरात के मंत्री का एक और बेटा गिरफ्तार, 71 करोड़ के मनरेगा घोटाले में पुलिस का एक्शन

गुजरात में मनरेगा घोटाले के खुलासे के बाद अब पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. मनरेगा घाटे में नाम आने के बाद पंचायत और कृषि राज्य मंत्री बच्चूभाई खाबड़ के बड़े बेटे बलवंत को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उनके छोटे बेटे किरण खाबड़ को भी गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी 71 करोड़ रुपये के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) से जुड़े घोटाले के सिलसिले में की गई हैं.

पुलिस उपाधीक्षक और इस केस के जांच अधिकारी जगदीशसिंह भंडारी ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि किरण के साथ दो सहायक कार्यक्रम पदाधिकारियों यानी APO को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार अब तक इस मामले में कुल 11 लोगों को हिरासत में लिया है. भंडारी के अनुसार किरण पहले तालुका विकास अधिकारी रह चुका है.

बिना काम किए निकाले पैसे

पुलिस जांच में सामने आया है कि कई ठेकेदार एजेंसियों ने मनरेगा के तहत फर्जी डॉक्यूमेंट और झूठे वर्क कंपीलशन सर्टिफिकेट के आधार पर बिना काम किए ही सरकार से पैसा निकलवा लिया. यह घोटाला साल 2021 से 2024 के बीच किया गया है. जांच एजेंसियों के मुताबिक अब तक इस घोटाले में कुल 71 करोड़ रुपये सरकारी खजाने से लिए जा चुके हैं.

जमीन में नहीं हुआ निर्माण

जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि जिन ठेकेदारों ने मनरेगा का काम किया है उनके पास या तो एक्सपीरियंस ही नहीं था या फिर वे सरकारी ठेके लेने के योग्य ही नहीं थे. इसके बावजूद उन्हें भुगतान किया गया. जिला ग्रामीण विकास एजेंसी यानी DRDA ने निरीक्षण के दौरान इस घोटाले का खुलासा किया. निरीक्षण में यह सामने आया कि कई सड़कों और बांधों के निर्माण के लिए भुगतान किया गया. जबकि असलियत में इन परियोजनाओं का कहीं निर्माण ही नहीं हुआ.

देवगढ़ बारिया और धनपुर तालुका जैसे आदिवासी क्षेत्रों में यह धोखाधड़ी की गई. जहां मंत्री के दोनों बेटे परियोजना से जुड़ी एजेंसियों की देख-रेख कर रहे थे. पुलिस ने धोखाधड़ी, जालसाजी और विश्वासघात जैसे गंभीर आरोपों में मामला दर्ज किया है. फिलहाल गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है.

Related Articles

Back to top button