July 1, 2025 6:23 pm
ब्रेकिंग
मामूली विवाद से बिगड़ी बात, गुस्से में गाड़ी से कुचल कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पड़ोसी से मारपीट के मामले में गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा प्लास्टिक कचरे से छत्तीसगढ़ के वनांचल में बन रही सड़कें, साय सरकार गढ़ रही नवाचार के नए प्रतिमान ‘हिंदी हमेशा से हमारी राष्ट्रीय भाषा रही है और हम इसका सम्मान करते हैं’, महाराष्ट्र में भाषा विवाद क... वायरल वीडियो ने खोली इंडिगो कर्मचारियों की पोल! यात्रियों के सामना के साथ ऐसी हरकत करते दिखे कर्मचार... 2027 में प्रस्तावित जनगणना के लिए IAS मनोज पिंगुआ को बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गये नोडल अधिकारी, आदेश ज... छत्तीसगढ़ रेरा का बड़ा कदम, बिना पंजीकरण वाले प्रोजेक्ट्स पर कसा शिकंजा छत्तीसगढ़ के 3500 स्कूलों में प्राचार्यों की पोस्टिंग जल्द, प्राचार्यों के प्रमोशन का रास्ता साफ, हा... छत्तीसगढ़ में विकास को मिलेगी नई गति, सीएम साय ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ दीपक बैज का मोबाइल चोरी के बाद बीजेपी नेत्री ने बोला बड़ा हमला, कहा– “अब CCTV वाला वीडियो भी दिखाइए”
उत्तरप्रदेश

इटावा कांड के बाद कहां गायब हैं कथावाचक मुकुटमणि और संत सिंह? घर में सन्नाटा, फोन भी बंद

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के दांदरपुर गांव में कथावाचक मुकुटमणि सिंह यादव और संत सिंह के साथ बदसलूकी की घटना ने हिलाकर रख दिया है. अब दोनों कथावाचक गायब हैं. पुलिस की टीम औरैया के अछल्दा कस्बे में गई, जहां कथावाचक मुकटमणि किराए के मकान में रहते थे, लेकिन वहां भी ताला लटका मिला. कथावाचक संत सिंह के इटावा स्थित घर पर जब पुलिस पहुंची तो उनके घरवाले तो मिले, लेकिन संत सिंह का कोई पता नहीं चला. दोनों के मोबाइल भी बंद हैं. दांदरपुर मामले की जांच में दोनों का गायब होना अब पुलिस के लिए समस्याएं पैदा कर रहा है.

21 जून को दांदरपुर गांव में कथा के दौरान कथावाचकों की जाति उजागर होने पर कुछ गांववालों ने कथित तौर पर उनके साथ मारपीट की. आरोप है कि कथावाचक मुकुटमणि की चोटी काट दी गई और संत सिंह का सिर जबरन मुंडवा दिया गया. इस अमानवीय घटना का वीडियो 23 जून को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

दोनों पक्षों की ओर से दर्ज हैं FIR

वीडियो सामने आने के बाद 24 जून को कथावाचक संत सिंह ने थाने में दो नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. लेकिन इसी दिन कथा आयोजन से जुड़ी यजमान महिला ने पलटवार करते हुए कथावाचकों पर जाति छिपाकर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए एक और केस दर्ज करा दिया.

फरार आरोपी और पुलिस की तलाश

झांसी पुलिस के निरीक्षक जेपी पाल मामले की विवेचना कर रहे हैं. उन्होंने सबसे पहले दांदरपुर गांव पहुंचकर आयोजन से जुड़े लोगों और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए. इसके बाद पुलिस टीम कथावाचक मुकुटमणि की तलाश में औरैया जिले के अछल्दा कस्बे स्थित उनके किराए के मकान पर पहुंची, लेकिन वहां ताला लगा मिला. स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि घटना के बाद से मुकुटमणि वहां नहीं लौटे हैं.

दूसरी ओर, कथावाचक संत सिंह के इटावा स्थित घर पर भी पुलिस पहुंची, लेकिन वे वहां मौजूद नहीं थे. उनके परिवारजन मिले, मगर उन्होंने संत सिंह के बारे में कुछ भी बताने में असमर्थता जताई. पुलिस ने परिवार से आग्रह किया है कि वे संत सिंह को जल्द से जल्द जांच अधिकारी से संपर्क करने के लिए कहें. निरीक्षक जेपी पाल ने भरोसा दिलाया कि जांच पूरी निष्पक्षता से की जा रही है और सभी पक्षों के बयान लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है. पुलिस का मानना है कि कथावाचकों से पूछताछ होने पर ही पूरे विवाद की सही तस्वीर सामने आ सकेगी.

Related Articles

Back to top button