July 3, 2025 8:42 am
ब्रेकिंग
पीएम जनमन योजना अंतर्गत पीवीटीजी बसाहटों तक पहुंचे सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के भीम सिंह.. सॉफ्टवेयर इंजीनियर की ढाबे में चाकू मारकर हत्या, पांच हमलावर फरार 12 साल के बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा वन विभाग के कार्यालय में निकला सांप, कर्मचारियों में मचा हड़कंप तेज रफ्तार बस खड़े ट्रेलर से टकराई, गैस कटर की मदद से निकाला घायल छत्तीसगढ़ में जीएसटी कलेक्शन में ऐतिहासिक बढ़त: 18% वृद्धि दर के साथ देश में अव्वल मशरूम की सब्जी खाने से 8 लोग हुए बीमार, 3 लोगों की हालत गंभीर महतारियों के लिए खुशखबरी.. जारी हुई 17वीं किस्त, फटाफट चेक करें अपना अकाउंट छत्तीसगढ़ में जीएसटी कलेक्शन में ऐतिहासिक बढ़त, 18% वृद्धि दर के साथ देश में अव्वल, सीएम साय ने दी ब... 2 साल से निजी मेडिकल कॉलेज में सेवाएं दे रहा था मेकाहारा अस्पताल का डॉक्टर! स्वास्थ्य मंत्री ने किया...
सरगुजा संभाग

श्री जगन्नाथ मंदिर दोकड़ा में पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ निभाई गई हेरा पंचमी की रश्म

मां लक्ष्मी जी ने रथ तोड़कर जताया नाराज़गी

डांडिया व रंगोली प्रतियोगिता ने भरा आयोजन में रंग

दोकड़ा। श्री जगन्नाथ मंदिर दोकड़ा में हेरा पंचमी की पारंपरिक और धार्मिक रस्म पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव से संपन्न हुई। यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भी सराबोर रहा।

मां लक्ष्मी जी की नाराज़गी – परंपरा अनुसार रथ तोड़ने की रस्म

हेरा पंचमी परंपरा के अनुसार, जब भगवान श्रीजगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ यात्रा पर मौसीबाड़ी चले जाते हैं और मां लक्ष्मी को साथ नहीं ले जाते, तो मां लक्ष्मी नाराज़ हो जाती हैं। इसी भाव को दर्शाते हुए, मां लक्ष्मी जी को श्री जगन्नाथ मंदिर से कीर्तन मंडली के साथ भव्य शोभायात्रा में निकाला गया।

पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार मां लक्ष्मी जी ने रथ का एक भाग तोड़कर अपनी नाराज़गी व्यक्त की। इसके पश्चात उन्हें फूलों से सजी सुंदर पालकी में विराजमान कर मंदिर लाया गया। कीर्तन मंडली की मधुर प्रस्तुति और भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया।

🪔

हेरा पंचमी के अवसर पर डांडिया और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों और युवाओं ने उत्साह से भाग लिया।

डांडिया प्रतियोगिता विजेता:

🥇 प्रथम स्थान – वर्षा कुमावत

🥈 द्वितीय स्थान – रूपा यादव

🥉 तृतीय स्थान – सुमति


रंगोली प्रतियोगिता विजेता:

🥇 प्रथम स्थान – खुशी परी

🥈 द्वितीय स्थान – दिव्या भगत

🥉 तृतीय स्थान – खुशी मानिक

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मंदिर समिति द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button