विदेश
अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ से तबाही, 24 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा बच्चे लापता

अमेरिका के टेक्सास हिल कंट्री में बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं. कुछ ही घंटों में यहां पर महीने भर की बारिश बरसी. कहर बनकर बरसी इस बारिश ने 24 लोगों की जान ले ली. वहीं, 20 से ज्यादा लड़कियां शुक्रवार से लापता हैं. यह लड़कियां गर्मियों की छुट्टी के कैंप में शामिल होने के लिए आई थीं. लेकिन लापता हो गई हैं. टीम इनकी खोज कर रही है.
आसमान से बरसी इस आफत की बारिश के चलते टेक्सास हिल कंट्री में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. पानी का लेवल इतना ज्यादा है कि सड़कें पानी से भर गई है, गाड़ियां डूब गई हैं, घरों तक में पानी भर गया है. राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है. टीमों ने तेजी से बढ़ते बाढ़ के पानी में नाव और हेलीकॉप्टर से बचाव अभियान चलाया है.