August 3, 2025 6:21 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
हरियाणा

ज्योति मल्होत्रा छोड़िए, एक जासूस को कितने रुपए देती है पाकिस्तान की ISI, डिटेल रिपोर्ट

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा केस के बाद एक सवाल तेजी से उठ रहा है. आखिर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई जासूसी के लिए एक जासूस को कितने रुपए देती है? यह सवाल इसलिए भी उठ रहा है क्योंकि सोशल मीडिया पर ज्योति मल्होत्रा की लग्जरी लाइफ सुर्खियों में है.

ज्योति मल्होत्रा को लेकर अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक साल 2020 तक ज्योति एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी. नौकरी जाने के बाद यूट्यूबर बनी. इसी दौरान ज्योति पाकिस्तान के जासूसों के संपर्क में आई और खुफिया जानकारी लीक करने लगी.

जासूसी के लिए कितने रुपए देती है ISI

रिपोर्ट के मुताबिक आईएसआई लोकेशन को सबसे पहले तरजीह देती है. यानी खुफिया जानकारी कहां से निकालनी है, इस हिसाब से पैसा तय होता है. मसलन, थाईलैंड और म्यांमार जैसे देशों के लिए कम पैसे दिए जाते हैं. वहीं भारत, अमेरिका जैसे देशों से खुफिया जानकारी निकालने के लिए आईएसआई अधिक पैसे खर्च करती है.

यानी इन देशों में काम करने वाले एजेंट को आईएसआई अधिक पैसे देती है. जासूसों को पैसे देने के लिए आईएसआई को बकायदा हर साल पाकिस्तान सरकार से 5 अरब रुपए का बजट अलॉट होता है.

आईएसआई इन पैसों का उपयोग अपने कर्मचारियों को सैलरी देने और जासूसों को पैसे देने में करता है. रिपोर्ट के मुताबिक आईएसआई के अधीन अभी 4 हजार कर्मचारी है.

पाक से एक जासूस को कितने मिलते हैं?

न तो इस पर कभी पाकिस्तान की सरकार ने कुछ कहा है और न ही खुफिया एजेंसी आईएसआई ने, लेकिन पकड़े गए जासूसों ने जो खुलासे किए हैं, उसके मुताबिक जानकारी के हिसाब से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी जासूस को पैसे देती है.

पंजाब पुलिस ने फरवरी 2025 में अमृतसर से आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. एसएसपी का कहना था कि आईएसआई स्मॉल इन्फॉर्मेशन के लिए 5 हजार और बिग इन्फॉर्मेशन के लिए 10 हजार रुपए देती है.

2011 में एक अमेरिकी अधिकारी को पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए पकड़ा गया था. उक्त अधिकारी ने खुलासा किया था कि पाकिस्तान ने जासूसी के लिए उसे 3 करोड़ रुपए दिए थे.

इसका अर्थ है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी पद और इन्फॉर्मेशन के आधार पर अपने जासूसों को पैसे देती है. ज्योति मल्होत्रा केस में अब तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि उसे कितने रुपए दिए गए थे?

Related Articles

Back to top button