July 7, 2025 4:01 pm
ब्रेकिंग
जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ... नालंदा में डबल मर्डर… खाना खा रही लड़की को पहले मारी गोली, फिर घर के पास खड़े लड़के की कर दी हत्या 6 साल पहले जिस व्यापारी का हाथ देखकर बताया था भविष्य, तांत्रिक ने उसी को मार डाला; क्या है कहानी?
दिल्ली/NCR

NAS में पंजाब नंबर वन, केजरीवाल बोले- आम आदमी पार्टी की सरकार की बड़ी उपलब्धि

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2024 (NAS) में पंजाब को देश में पहला स्थान मिलने पर रविवार को आप सरकार ने राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया. संगरूर में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस उपलब्धि का श्रेय सभी टीचर्स-प्रिंसिपल को दिया और कहा कि पंजाब में आप सरकार के तीन बड़े लक्ष्य हैं. पहला नशा खत्म करना और दोबारा बच्चों को नशे में आने से रोकना. दूसरा, हर बच्चे को बेहतरीन शिक्षा देना और हर बच्चे को रोजगार मुहैया कराना.

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने अच्छा माहौल नहीं दिया, लेकिन जब आप सरकार ने माहौल दिया तो टीचर्स ने करिश्मा कर दिखाया और पंजाब को नंबर बन बना दिया. सरकारी स्कूलों के छात्रों में गजब का आत्मविश्वास आ गया है. अब पंजाब के लोग कह रहे हैं कि नशे के खिलाफ काम हो रहा है और शिक्षा में क्रांति हो रही है.

कांग्रेस और अकाली की सरकार पर भी निशाना

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2022 से पहले कांग्रेस, अकाली की सरकार रही, लेकिन किसी सरकार में शिक्षकों को अपने मुख्यमंत्री या मंत्री के साथ आमने-सामने बैठ कर बात करने का मौका नहीं मिला था. 2022 में पंजाब की जनता ने आप को आशीर्वाद दिया और प्रचंड बहुमत के साथ हमारी सरकार बनी. चुनाव प्रचार के दौरान पंजाब के टीचर अपनी मांगों को लेकर पानी की टंकी पर बैठे मिलते थे.

जिन टीचर को क्लास रूम के अंदर बच्चों का भविष्य बनाना चाहिए, वो अपनी मांगों को लेकर धरने पर मिलते थे. आज वही टीचर पंजाब के मुख्यमंत्री और मंत्री के साथ बैठ कर बात कर रहे हैं. यह किसी क्रांति से कम नहीं है. नैस (एनएएस) 2024 के सर्वे में पंजाब नंवर वन पर आया है. इसके लिए सभी को बधाई. 2017 में पंजाब 29वें नंबर पर था. अब पंजाब सभी कटेगरी में नंबर वन पर आया है. यह सब प्रिंसिपल और टीचर की कड़ी मेहनत की वजह से हुआ है.

कुछ सालों में स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर जबरदस्त काम

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ सालों में स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर जबरदस्त काम हुआ है. बाउंड्री वाल, सफाई, पीने का पानी, टीचर को ट्रेनिंग समेत तमाम काम किए गए हैं. बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम भी शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि 2017 में दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में हम लोग गए. एक बच्चे से कहा कि बेटा तुम देश के भविष्य हो, तो उसने जवाब दिया कि देश भविष्य मैं नहीं, प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे हैं. तीन साल बाद उसी स्कूल में दोबारा गए और उसी बच्चे दोबारा पूछा तो उसकी आंखों में आंसू थे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे लिए नैस का रिजल्ट महत्वपूर्ण नहीं है. हम लोगों को पंजाब के लोगों को प्यार, विश्वास और अभूतपूर्व बहुमत दिया है. हमारे लिए पंजाब के लोगों का सर्टिफिकेट सबसे बड़ा सर्टिफिकेट होगा. जब पंजाब के लोग कहेंगे कि पंजाब की शिक्षा सुधर गई, उसे हम अपनी उपलब्धि का सर्टिफिकेट मानेंगे.

इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार के ठोस प्रयासों के कारण आज पंजाब नैस में प्रथम स्थान पर है, जबकि वर्ष 2017 में पंजाब 29वें स्थान पर था. उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं और उन्होंने पंजाब को नंबर एक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. राज्य सरकार के ठोस प्रयासों के चलते पंजाब आज हर क्षेत्र में शानदार उपलब्धियां हासिल कर रहा है.

छात्रों को पंजाब की विरासत से परिचित कराएं

मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि वे छात्रों को पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराएं क्योंकि यह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि यह समय की जरूरत है कि विद्यार्थी अपनी जड़ों से जुड़े रहें और जीवन में ऊंचाइयों को छुएं. राज्य सरकार विद्यार्थियों के कौशल विकास पर विशेष ध्यान दे रही है ताकि वे आत्मनिर्भर, स्वाभिमानी और समाज में सम्मानजनक जीवन जी सकें.

पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम आज यह जश्न नहीं मना रहे कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) में पंजाब नंबर वन आ गया है. भारत सरकार, जो विपक्षी दलों की सरकारों को कभी कुछ नहीं मानती, उसे भी मानना पड़ा कि पंजाब नंबर वन है. लेकिन बात यह है कि पंजाब के लाखों बच्चों की आंखों में आत्मविश्वास आ गया है. ये बच्चे ही देश का भविष्य हैं. आप की राजनीतिक सोच यह है कि देश का भविष्य शिक्षक तय करते हैं. हम शिक्षकों को एक पायलट की तरह देखते हैं, जिनका काम बच्चों को बचपन से एक अच्छे नागरिक के रूप में तैयार करना, उन्हें उड़ान देना और समाज में सही लैंडिंग कराना है.

दिवंगत विधायक एक व्यक्ति नहीं, एक संस्था थे

इससे पहले, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिवंगत विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के भोग और अंतिम अरदास में शामिल हुए और शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में ताकत देने की प्रार्थना थी. डॉ. कश्मीर सिंह तरन तारन विधानसभा से आप के विधायक थे. इस मौके पर पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत अन्य मंत्री और वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. सभी ने डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के असमय निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे पार्टी और राज्य के लिए बड़ी क्षति बताया.

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि दिवंगत विधायक एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक संस्था थे और उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज के कमजोर वर्गों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया. डॉ. सोहल का निधन उनके जीवन की सबसे दुखद घटनाओं में से एक है, क्योंकि विधायक उनके बहुत करीबी थे. उनका असमय निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसने अपने ऐसे ऊर्जावान नेता को खो दिया, जो आम लोगों में बहुत लोकप्रिय थे.

परिवार के साथ दुख साझा करने पहुंची हजारों की संख्या में संगत में पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां, कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, हरभजन सिंह ईटीओ और महिंदर भगत, पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया, पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी और अन्य हस्तियां शामिल थी.

Related Articles

Back to top button