July 7, 2025 3:07 pm
ब्रेकिंग
बाबा धाम जाने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज, दुर्ग से पटना के बीच चलेगी एक और स्पेशल ट्रेन मुठभेड़ में मारा गया Maoist निकला 10 लाख का इनामी, मिलिट्री कंपनी का स्नाइपर था सोढ़ी कन्ना कोरोना काल में विधवा हो गई थी बहू… अब सास-ससुर ने बेटी के रूप में किया कन्यादान छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का दौर जारी… अगले 2 दिन के लिए 25 जिलों में अलर्ट जारी IIT भिलाई के ट्रेनिंग अधिकारी का मोबाइल हैक, व्हाट्सएप पर भेजे जा रहे अश्लील वीडियो, थाने में शिकायत... सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम कुछ ही देर में रायपुर पहुंचेंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, साइंस कॉलेज में आयोजित जनसभा को ... सांप के काटने से पंडो जनजाति के 7 साल के बच्चे की मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप पहले गूगल पर सर्च किया सबसे सुरक्षित शहर, फिर उसी शहर में दो महिला सहित 9 लोग करने लगे शर्मनाक काम, ... Mann सरकार की एक और बड़ी कार्रवाई, महिला रजिस्ट्री क्लर्क को किया Suspend
पंजाब

रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर लाखों-करोड़ों का चूना, नटवर लाल ने यूं ठगे लोग

जालंधर: रियल एस्टेट कंपनी का डायरैक्टर बना कर व चंद समय में लोगों को रियल एस्टेट कारोबार में भारी मुनाफा कमाने का झांसा देकर राज्य के कई शहरों में लोगों से लाखों-करोडों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित लोगों ने तो अपने आपको डायरैक्टर कहने वाले नटवर लाल के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है।

जानकारी के मुताबिक राज्य के कई अन्य शहरों में भी नटवर लाल की ठगी का शिकार हुए लोग भी इस मामले में जल्द पुलिस के पास शिकायतें कर सकते हैं। प्रापर्टी का कारोबार करने वाले इस नटवर लाल ने पहले अपने करीबियों को विश्वास में लिया। फिर इस कारोबारी ने करीबियों से रियल एस्टेट के कारोबार में पैसे इन्वैस्ट करने की बात कह कर करीबियों से पैसे भी लिए और बाद में उन पर अपना विश्वास बना रहने के चलते ही उन्हें कुछ समय में ही मुनाफे सहित नटवर लाल ने पैसे वापस लौटा दिए।

सूत्रों के मुताबिक बाद में लोगों को अपने सिक्योरिटी चैक देकर उनसे मोटी रकम रियल एस्टेट के नाम पर लेनी शुरू कर दी और फिर धीरे-धीरे नटवर लाल ने लोगों को चूना लगा दिया। जब लोगों को इसकी बातों पर शक होने लगा तो कुछ लोगों ने हाल में दिए चैकों को बैंक खातों में लगाया और चैक भी बैंक से बाऊंस हो गए। इस दौरान लोगों बैंक का पता चला कि नटवर लाल ने उक्त चैकों पर जो साइन किए है, वह भी मिस मैच थे। ठगी का शिकार हुए कुछ लोगों ने तो पुलिस को शिकायत दी है, जबकि राज्य के कई अन्य शहरों में ठगी का शिकार हुए कई लोग भी पुलिस को शिकायत दे सकते हैं।

Related Articles

Back to top button