July 8, 2025 11:58 pm
ब्रेकिंग
मेरे श्रद्धेय काका, अब कहाँ महफिल में, गुदगुदी और ठहाका - महावीर अग्रवाल पुलवामा से गोरखनाथ मंदिर हमले तक… आतंकियों के लिए ई-कॉमर्स बना नया हथियार 1 लाख भक्तों ने पहले हफ्ते की अमरनाथ यात्रा, LG मनोज सिन्हा ने दिया अपडेट आतंक का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इंसाफ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी की हेल्पलाइन बेवफा सनम! पति ने दिलाई ANM की नौकरी, पत्नी पड़ गई दूसरे के प्यार में; रच डाली हत्या की साजिश गाजियाबाद कोर्ट में खराब हुई लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें; वकीलों ने किया रेस्क्यू कल ‘भारत बंद’ का आह्वान, जानें क्यों होगी हड़ताल और किन सेवाओं पर हो सकता है असर अब सरकारी कर्मचारी को बिना अनुमति गिरफ्तार नहीं कर सकेगी पुलिस, कहां बना ये नया नियम? मंत्री गुलाबो देवी के सड़क हादसे का CCTV, देखें कैसे एक-दूसरे से टकराईं गाड़ियां प्रॉपर्टी विवाद, 4 लाख में सुपारी और 3 शूटर… अशोक साव ने ही गोपाल खेमका को मरवाया, पटना पुलिस का खुल...
पंजाब

बंद क्वार्टर से मिला युवक का शव, इलाके में दहशत का माहौल

गुरदासपुर : स्थानीय सरकारी कॉलेज के बंद आवासीय क्वार्टर में 20 वर्षीय युवक का शव मिला है। संदेह है कि युवक की मौत नशीली दवाओं के ओवरडोज से हुई। पंजाब केसरी ने कुछ रोज पहले ही इन सरकारी आवासीय क्वार्टर जो लंबे समय से बंद पड़े हैं, में नशा करने वालों के आने का  समाचार प्रकाशित किया था। तब भी आसपास रहने वाले लोगों ने सूचित किया था कि नशे के आदी युवा यहां नशा करने आते हैं और अंदर बड़ी मात्रा में सीरिंज और अन्य नशे का सामान पड़ा होता है।

इसके बाद पुलिस के जवान लगातार इलाके में गश्त करने लगे और सरकारी कॉलेज प्रबंधन ने इलाके की सफाई भी करवाई, लेकिन इसके बावजूद आज यहां युवक का शव मिला। शव के पास खून और एक सिरिंज भी मिली। मृतक युवक की पहचान 20 वर्षीय रोहित के रूप में हुई है, जो एक प्रवासी राजस्थानी परिवार से संबंध रखता था और पुराने कपड़े बेचने का काम करता था।

मृतक रोहित कुमार के भाई दीपक कुमार व अन्य रिश्तेदार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक रोहित गत दिवस ही गुजरात से आया था तथा रात को खाना खाने के बाद टहलने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। सुबह उन्हें उसका शव सरकारी कॉलेज के पुराने क्वार्टर में पड़ा मिला। उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं पता कि मृतक रोहित कब से नशा कर रहा था, लेकिन जब कुछ लड़के उसे बुलाते थे तो वह घर से निकल जाता था। रोहित के पोस्टमॉर्टम के बाद यह भी पता चलेगा कि उसे नशीला पदार्थ दिया गया था या उसकी पिटाई की गई थी।

वहीं, क्षेत्र निवासी बिट्टू शर्मा ने बताया कि इन क्वार्टरों में नशेड़ियों के लगातार आने जाने की शिकायतें पहले भी की जा चुकी हैं। इसके बाद पुलिस के जवान लगातार यहां गश्त करते रहते हैं, लेकिन देर रात अंधेरे का फायदा उठाकर नशेड़ी यहां आकर नशा करते हैं। इसके परिणामस्वरूप आज यहां एक युवक की मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button