August 5, 2025 10:01 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
देश

मौत के साए से लौटे… ईरान से भारतीयों का लौटना जारी, वापसी पर बयां कर रहे दर्द

ईरान और इजराइल के बीच युद्ध बढ़ता जा रहा है. इजराइल और ईरान दोनों ही देश एक से बढ़कर एक हमले कर रहे हैं. ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को ऑपरेशन सिंधु के तहत बीती रात 285 लोगों को सुरक्षित भारत लाया गया. देर रात एक स्पेशल प्लेन के जरिए भारतीय नागरिकों को दिल्ली लाया गया. वापस लौटे भारतीयों को भारत के विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने दिल्ली एयरपोर्ट पर रिसीव किया. फंसे भारतीय नागरिकों की भारत में सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार ने 18 जून को ऑपरेशन सिंधु की शुरुआत की थी. 1713 भारतीयों को अब तक ऑपरेशन सिंधु के तहत सुरक्षित स्वदेश लाया गया है.

राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने कहा, ‘ईरान से 285 भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष निकासी विमान नई दिल्ली पहुंच गया है. उस विमान में 285 भारतीय नागरिक सवार थे, जो मुख्य रूप से 10 राज्यों बिहार, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से थे. और ईरान से निकाले गए भारतीय नागरिकों की कुल संख्या अब 1713 हो गई है. हमने अगले 2 दिनों के लिए ईरान से 2-3 और उड़ानें निर्धारित की हैं. इसी तरह, हम ईरान और इज़राइल में रहने वाले अपने सभी भारतीय नागरिकों के साथ भी लगातार संपर्क में हैं.’

‘वहां की स्थिति हर दिन खराब होती जा रही थी’

ईरान से ऑपरेशन सिंधु के तहत सुरक्षित भारत वापसी करने वाली भारतीय नागरिक शमा फिरोज ने कहा, ‘मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. भारतीय सरकार और दूतावास ने हमारे लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की. ईरान में भी अच्छी व्यवस्था की गई. भारत सरकार ने हमें यहां तक पहुंचाया. जय हिंद जय भारत.’

ऑपरेशन सिंधु के ज़रिए ईरान से निकाले गए भारतीय नागरिक सैयद शहजाद अली जाफरी कहते हैं, ‘मैं मुंबई का रहने वाला हूं, जियारत के लिए ईरान गया था. मैं ईरान में काम करता हूं और पिछले 3 सालों से वहीं हूं. भारत सरकार ने हमारा साथ दिया, हिम्मत दी, आज हम उनकी वजह से यहां हैं.

भारत वापस लाई गई भारतीय नागरिक सतीर फातिमा ने कहा कि मैं खुद को धन्य महसूस कर रही हूं. मैं भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की बहुत आभारी हूं. वहां की स्थिति हर दिन खराब होती जा रही थी. वहां रहना बहुत खतरनाक होता जा रहा था. मैं शुक्रगुजा़र हूं की अब मैं यहां हूं.

Related Articles

Back to top button