August 7, 2025 2:48 am
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
पंजाब

छुट्टियां कर दो या Time बदल दो CM साहिब, भीषण गर्मी में पंजाब के स्कूली बच्चों की गुहार

पूरे उत्तर भारत की तरह पंजाब भी इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। चंडीगढ़ प्रशासन ने 23 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है, लेकिन पंजाब के स्कूलों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। राज्य के कई हिस्सों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। ऐसे में दोपहर 2 बजे स्कूलों से छुट्टी के समय बच्चों को तेज धूप में घर लौटना पड़ता है, जिसको  लेकर बच्चों के माता पिता भी चिंतत है कि बच्चे बीमार न हो जाएं।

सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है और अगले कुछ दिनों में गर्मी की छुट्टियों को लेकर फैसला लिया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि 22 या 23 मई तक स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा हो सकती है। उधर, अभिभावकों का कहना है कि सरकार को बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए जल्द फैसला लेना चाहिए।

गर्म हवाएं (लू) और तेज धूप बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं, खासकर छोटे बच्चों के लिए। वहीं शिक्षक संगठनों ने भी सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द छुट्टियों का ऐलान किया जाए या फिर स्कूलों के समय में बदलाव किया जाए ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Related Articles

Back to top button