August 5, 2025 9:25 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
उत्तरप्रदेश

भतीजे को देखकर आपे से बाहर हुई चाची, चाकू उठाकर कई बार घोंपा… दहला देगा ये हत्याकांड

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भुता थाना क्षेत्र के गांव म्यूड़ी कला में जमीन को लेकर हुए झगड़े ने एक युवक की जान ले ली. इस सनसनीखेज वारदात में चाची ने अपने प्रेमी और पति के साथ मिलकर भतीजे की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी महिला, उसके पति और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला गांव में शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे शुरू हुआ जब जमीन पर दीवार बनाने को लेकर विवाद हुआ.

गांव निवासी चरन सिंह की पत्नी और उनके भतीजे उमाकांत की पत्नी कांति देवी के बीच पहले कहासुनी हुई, फिर यह मामला मारपीट तक पहुंच गया. आरोपी महिला ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

पत्नी के सामने ही भतीजे पर बरसा दिए चाकू

पत्नी और चाची के बीच बहस हो रही थी तभी उमाकांत वहां आ गया और अपनी पत्नी का पक्ष लेते हुए चाची से बहस करने लगा. तभी गुस्से में आकर चाची ने अपने पास रखे चाकू से उमाकांत पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. उसके पेट और शरीर के कई हिस्सों पर चाकू लगे. इतना ही नहीं वहां मौजूद आरोपी महिला का करीबी और कथित तौर पर प्रेमी गौरव भी पीछे नहीं रहा. उसने भी उमाकांत को चाकू मारे. पत्नी कांति देवी के सामने ही उसका पति लहूलुहान होकर गिर पड़ा. शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और किसी तरह खून से लथपथ उमाकांत को सीएचसी कुंआडांडा पहुंचाया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उमाकांत को मृत घोषित कर दिया.

दबंगई, अवैध संबंध और बेदखली की कहानी

जांच में सामने आया कि आरोपी महिला गांव में काफी दबंग किस्म की महिला है. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि महिला के गौरव नाम के युवक से अवैध संबंध हैं. यही बात अनीता के परिवार वालों को भी पसंद नहीं थी. ग्रामीणों के मुताबिक चरन सिंह के पिता लीलाधर ने अपनी बहू (आरोपी महिला) के चरित्र पर सवाल उठाते हुए बेटे चरन सिंह और बहू दोनों को अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया था.

इसके बाद से ही जमीन के बंटवारे और दीवार बनाने को लेकर परिवार में तनाव चल रहा था. इसी विवाद ने धीरे-धीरे इतना तूल पकड़ लिया कि आरोपी महिला ने अपने प्रेमी गौरव और पति चरन सिंह के साथ मिलकर भतीजे उमाकांत को ही मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार, कबूला जुर्म

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात का जायजा लिया. पुलिस ने हत्या में शामिल महिला, उसके पति चरन सिंह और प्रेमी गौरव को घटना के 10 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

वहीं एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि जमीन के विवाद में महिला की अपने भतीजे से कहासुनी हो रही थी. इसी दौरान महिला ने भतीजे पर चाकू से हमला कर दिया. महिला का करीबी गौरव और उसका पति भी मौके पर मौजूद थे. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर तीनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को भुता थाना क्षेत्र के रजपुरी नवादा मोड़ से गिरफ्तार किया

Related Articles

Back to top button