August 5, 2025 10:56 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
मनोरंजन

25 खिलाड़ी, 200 घंटे और…मुनव्वर फारूकी लेकर आए धांसू रिएलिटी शो, ट्रेलर रिलीज

मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 का खिताब अपने नाम करने वाले मुनव्वर फारूकी अब एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं. मुनव्वर ने अपने कंधों पर अब एक बड़ी जिम्मेदारी ली है और ‘द सोसायटी’ नाम का शो ला रहे हैं. हाल ही में मुनव्वर के इस शो का टीजर जारी हुआ था, जबकि अब इसके ट्रेलर ने भी दस्तक दे दी है.

मुनव्वर अपने चिर परिचित अंदाज में शो में होस्ट की भूमिका निभा रहे हैं. इसमें कुल 25 खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे. इसके जरिए मुनव्वर समाज का सच दिखाने के लिए तैयार हैं. मुखौटे पर मुखौटे लगाकर घूमने वाली इस दुनिया की तरह इस शो में कुछ दिखावा और बनावटीपन देखने को नहीं मिलेगा. यहां चेहरे पर कोई फिल्टर नहीं चेलगा, सच को दिखाने वाला सिर्फ एक आईना होगा.

तीन हिस्सों में बंटी मुनव्वर की सोसायटी

1 मिनट के इस ट्रेलर में मुनव्वर कहते हुए नजर आ रहे हैं, ”ये मेरी सोसायटी है और मैं यहां का मास्टर हूं. समाज कई हिस्सों में बंटा है. वैसे ही मेरी सोसायटी तीन हिस्सों में बंटी है. रॉयल्स, रेगुलर्स और रैग्स.” ट्रेलर में टेंशन, इमोशंस और खुशी सब कुछ देखने को मिल रहा है. कुल मिलाकर शो लोगों के लिए दमदार एंटरटेनर साबित हो सकता है. 25 खिलाडियों के कंधों पर ये जिम्मेदारी होगी, जो 200 घंटे तक शो में रहेंगे.

कहां और कबसे शुरू होगा शो?

द सोसायटी का लुत्फ दर्शक टीवी पर नहीं ले पाएंगे. ये ओटीटी पर आ रहा है. जियोहॉटस्टार ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसका ट्रेलर जारी किया है. शो जियोहॉटस्टार पर ही आएगा. इसकी शुरुआत 21 जुलाई से होने वाली है. इसमें कई जाने-माने चेहरे दिखाई देंगे.

सोनाली बेंद्रे संग इस शो को भी होस्ट करेंगे मुनव्वर

द सोसायटी के अलावा मुनावर फारुकी एक अन्य शो को भी होस्ट करते हुए दिखाई देने वाले हैं. द सोसयटी के कुछ दिनो बाद ही ‘पति पत्नी और पंगा- जोड़ियों का रियलिटी चेक’ नाम का शो शुरू होगा. इसे बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे होस्ट करने वाली हैं. होस्टिंग में उनका साथ मुनव्वर फारूकी भी देंगे. 2 अगस्त से ये शो कलर्स टीवी पर शुरू होगा. इसमें गुरमीत चौधरी, देबीना बनर्जी, हिना खान, रॉकी जायसवाल, अविका कौर, मिलिंद चंदवानी, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, स्वरा भास्कर, फहद अहमद, गीता फोगाट आदि नजर आएंगे.

Related Articles

Back to top button