August 3, 2025 7:36 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
धार्मिक

गुरुवार को करें ये उपाय…श्रीहरि विष्णु और देव गुरु बृहस्पति दोनों होंगे प्रसन्न…सफलता चूमेगी आपके कदम!

हमारे जीवन में गुरु ग्रह का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है. कुंडली में इनकी शुभ स्थिति और मजबूती आपके जीवन को संवार देती है, वहीं कुंडली में बृहस्पति ग्रह का बिगड़ा होना आपके जीवन में विभिन्न तरह की परेशानियों को जन्म देता है. ये दोनों ही देवता हमारे जीवन में महत्वपूर्ण है इनकी कृपा ना होने पर दुख और दरिद्रता को झेलना पड़ता है.

गुरुवार के दिन कुछ साधारण से उपाय करने से आप जगत के पालनहार विष्णु और देव गुरु बृहस्पति दोनों को प्रसन्न कर सकते हैं. इन उपायों से आप जीवन में सफलता की सीढ़ियां चढ़ सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वह उपाय जिन्हें गुरुवार के दिन करके आप अपने जीवन को खुशियों से भर सकते हैं.

गुरुवार के उपाय

  • पानी में हल्दी डालकर स्नान करें. गुरुवार के दिन आप अपने स्नान के जल में एक चुटकी हल्दी मिला लें. इससे आपका गुरु ग्रह मजबूत होता है और आपके घर में लक्ष्मी का वास होता है.
  • केले के पेड़ की पूजा गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा का खास महत्व है. इस दिन गुरु बृहस्पति की कथा के पाठ के साथ केले की पूजा की जाती है.
  • केले की जड़ में अगर आज के दिन आप हल्दी और गुड़ मिश्रित जल अर्पित करेंगे और गुड़ चने का भोग लगाएंगे तो इससे गुरु बृहस्पति और भगवान विष्णु दोनों की कृपा आपको प्राप्त होगी.
  • विष्णु और लक्ष्मी जी की आराधना इस दिन विष्णु और लक्ष्मी जी की आराधना अत्यंत फलदायी होती है.
  • गुरुवार को भगवान को पीले रंग का भोग और पीले पुष्प अर्पित करें. पीले वस्त्र को धारण करें. यह सब उपाय आपके जीवन में चमत्कारी परिवर्तन लाएंगे.
  • इस दिन गुड़ और चना, गाय माता को खिलाने से भी आपके जीवन में आ रही बाधाओं का नाश हो जाएगा.
  • गुरुवार के दिन दान का भी अत्यधिक महत्व है. इस दिन आप चने की दाल, पीले कपड़े में बांधकर किसी भी विष्णु मंदिर में रखकर आते हैं तो आपकी तरक्की के रास्ते खुल जाएंगे.
  • केसर चंदन का तिलक लगाएं. इस दिन आप केसर चंदन का तिलक अपने नाभि, माथे, कंठ और अपने गुरु पर्वत पर जरूर लगाएं (गुरु पर्वत यानी की तर्जनी उंगली के नीचे का पर्वत) ऐसा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
  • इस दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव के मंत्रों का जाप करें.

Related Articles

Back to top button