August 5, 2025 4:46 pm
ब्रेकिंग
जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी
खेल

विराट कोहली के लंदन वाले घर पर टीम इंडिया की पार्टी, गिल-पंत समेत ये खिलाड़ी डिनर पर पहुंचे

टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है, जिसकी शुरुआत 20 जून से होनी है. उससे पहले टीम इंडिया ने इंट्रा स्क्वॉड मैच खेला और फिर एक दिन के रेस्ट के बाद बैकिनहम से हेडिंग्ले के लिए रवाना हो गए. लेकिन, इन सबके बीच एक और चीज हुई. ऐसी खबर है कि विराट कोहली ने भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को अपने लंदन वाले घर पर दावत दी है. उन्होंने उन्हें खाने के लिए घर पर बुलाया.

पहले भी हुई है ऐसी पार्टी

भारतीय क्रिकेट में सीनियर खिलाड़ियों या किसी टीममेट की ओर से टीम को दावत देने का चलन पुराना है. रांची में टीम इंडिया के या आईपीएल मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी को ऐसा करते खूब देखा गया है. मोहम्मद सिराज भी एक बार अपने हैदराबाद वाले घर पर बिरयानी पार्टी दे चुके हैं, जिसमें विराट कोहली भी पहुंचे थे. वहीं आईपीएल 2025 के दौरान दिनेश कार्तिक ने RCB के सभी खिलाड़ियों को चेन्नई में अपने घर बुलाकर पार्टी दी थी .

विराट की डिनर पार्टी में कौन-कौन पहुंचे?

अपने लंदन वाले घर पर विराट कोहली ने भी कुछ वैसा ही किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इंग्लैंड में मौजूद भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को डिनर के लिए अपने घर बुलाया. रिपोर्ट के मुताबिक, विराट की डिनर पार्टी में भारतीय टीम के जो खिलाड़ पहुंचे उनमें कप्तान शुभमन गिल, उप-कप्तान ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी पहुंचे.

16 जून को दी डिनर पार्टी- रिपोर्ट

अब सवाल है कि विराट कोहली ने डिनर पार्टी दी कब? तो रिपोर्ट के मुताबिक विराट ने 16 जून को टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए डिनर पार्टी अपने घर पर रखी थी. विराट कोहली ने कुछ समय पहले ही लंदन में घर लिया था. टीम इंडिया से छुट्टी मिलते ही विराट वहां जाते भी रहते हैं. उनके बेटे अकाय का जन्म भी लंदन में ही हुआ था. टेस्ट से रिटायर हो चुके विराट कोहली इस वक्त भी इंग्लैंड में ही समय बिता रहे हैं. और, यही वजह रही कि उन्हें टीम इंडिया के खिलाड़ियों को होस्ट करने का मौका मिला.

Related Articles

Back to top button