August 7, 2025 5:55 am
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
पंजाब

पंजाब विधानसभा विशेष सत्र में गूंजा अबोहर हत्याकांड का मुद्दा, कार्यवाही स्थगित

पंजाब विधानसभा विशेष सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई। इस दौरान सदन में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान तरनतारन के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा, लेखक डॉ. रतन सिंह जग्गी, शहीद नायक सुरिंदर सिंह, बलजीत सिंह के अलावा अहमदाबाद प्लैन क्रैश मारे गए लोगों को श्रद्वाजंलि दी गई। वहीं इस दौरान अबोहर हत्याकांड का मुद्दा गूंजा।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने भी अहमदाबाद विमान दुर्घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि देने की बात कही और अबोहर के कपड़ा व्यवसायी संजय वर्मा की हत्या का मामला सदन में उठाया गया और उन्हें श्रद्धांजलि देने की अपील की गई।

विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि संजय वर्मा की हत्या सिर्फ इसलिए की गई क्योंकि लॉरेंस गैंग ने कहा था कि संजय वर्मा ने हमारे संदेश को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने इन सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सदन में इन सभी दिवंगत आत्माओं के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। गौरतलब है कि पहले दिन की कार्यवाही सिर्फ 11 मिनट में सम्पन्न हो गई। यानी कि कार्यवाही को कल 11 जुलाई को सुबह 10 बजे तक स्थगित कर दिया है। बता दें कि, यह सत्र बेअदबी के मामले में सख्त कानून बनाने को लेकर बुलाया गया है।

Related Articles

Back to top button